100TOPNEWS

Anant Radhika Wedding : हल्दी सेरिमनी आज, हल्दी के रंग में रंगे बॉलीवुड के सितारें

Anant Radhika Wedding

Anant Radhika Wedding : अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी की रस्म धूमधाम तरीके से मनाई जा रही है। इस दौरान बॉलीवुड सितारे फंक्शन में चार चांद लगा रहे हैं। आज दोनों कपल की हल्दी सेरिमनी सेलिब्रेट की जा रही है। इस दौरान बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी येलो आउटफिट में अपना स्वैग दिखाते नजर आए हैं। सलमान खान और रणवीर सिंह की बात करें तो हल्दी सेरिमनी में दोनों ही कलाकार सबसे लेकर पैर तक हल्दी के रंग में भीगे हुए नजर आए। बता दे कि, अंबानी परिवार हल्दी के इस फंक्शन को अपनी रेजिडेंसी पर सेलिब्रेट कर रहा है।

हल्दी सेरिमनी में पहुंचे ये सितारे

अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की हल्दी सेरिमनी में बॉलीवुड सितारों का जमाना लगा हुआ है। सेलेब्स अपने अपने खास अंदाज में नजर आ रहे हैं। अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की हल्दी सेरिमनी में सारा अली खान रणबीर सिंह, सलमान खान, मानुषी छिल्लर, अनन्य पांडे, जानवी कपूर और रकुल प्रीत सिंह जैसे सितारों ने शिरकत की।

शादी में 3 दिन बाकी

हल्दी सेरिमनी के दौरान बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का लुक देखते बन रहा था सलमान खान येलो कलर की आउटफिट में नजर आए। इसके अलावा बाकी सेलिब्रिटीज ने भी येलो कलर का आउटफिट ही कैरी किया हुआ था। अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी होने में अभी 3 दिन रह गए हैं इससे पहले रस्मों रिवाजों को जमकर मनाया जा रहा है।

रणवीर सिंह ने बटोरी सुर्खियां

अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की हल्दी सेरिमनी में रणवीर सिंह और सलमान खान ने सुर्खियां बटोर है। दोनों ही कलाकारों ने इस दौरान पान का स्वाद चखा। रणवीर सिंह ने हल्दी सेरिमनी को खूब इंजॉय किया वह सर से लेकर पैर तक हल्दी में सने हुए नजर आए। अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की हल्दी सेरिमनी में सारा अली खान और अनन्य पांडे भी जमकर पोज देती हुई नजर आई।

कब है कपल की शादी ?

अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी 12 जुलाई 2024 को है कपल की ग्रैंड वेडिंग मुंबई में जिओ के वर्ल्ड सेंटर में होगी। इस दौरान परिवार दोस्त और बॉलीवुड के सभी कलाकार मौजूद रहेंगे। जिस तरह से अंबानी परिवार फंक्शन सेलिब्रेट कर रहा है इस तरह से शादी भी ग्रैंड लेवल पर होने वाली है। अंबानी परिवार के संगीत सेरेमनी फंक्शन में जस्टिन बीबर ने चार चांद लगाया था जिनकी कुछ तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top