100TOPNEWS

Bihar News : हाजीपुर में हाई टेंशन तार की चपेट में डीजे के आने से 9 कांवरियों की मौत, कई घायल

Bihar News

Bihar News : सावन माह का आज तीसरा सोमवार है लेकिन बिहार राज्य से एक बुरी खबर सामने आ रही है। बिहार के हाजीपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।हाजीपुर में रविवार की रात को एक बहुत बड़ा हादसा हो गया है। 11 हजार की बिजली के करंट की चपेट में डीजे आ गया,जिसमें से नौ कांवरियों की मौत हो गई है। साथ ही कई लोग की झुलसने की खबर आ रही है। इस घटना के लिए गांव वालों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और जब एसडीएम और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत बचाव में जुट गई है। बोलबम जाने के दौरान डीजे के हाई टेंशन 11 हजार तार की चपेट में आ गया। औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव की घटना है यह। प्रशासन ने देर रात को ही पीड़ित परिवार को ही चार-चार लाख रुपया दे दिया।पीड़ित परिजनों को SDM ने चेक सौंपा। हाजीपुर के एसडीपीओ ओमप्रकाश ने कहा कि इंडस्ट्रियल थाना अंतर्गत सुल्तानपुर गांव में कांवड़ियां डीजे लेकर जा रहे थे। डीजे काफी ऊंचा था और वहां बिजली का तार था,जिसमें डीजे का छू गया। जिसके कारण आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कुछ लोग घायल हो गए,जिनको इलाज के नजदीक के ही सरकारी अस्पताल में लेकर गए जहां पर एक की मौत हो गई,अन्य का इलाज चल रहा है।

सावन माह में गांव के लड़के हर सोमवार को पास के ही हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए जाते है। रविवार की रात को भी कई लड़के जलाभिषेक के लिए निकले थे। इन लड़कों ने यात्रा के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली पर डीजे का भी इंतजाम किया था। इस गांव की सड़क उबड़-खाबड़ होने की वजह से ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क के ऊपर से ही गुजर रही हाईटेंशन लाउन की चपेट में आ गई। करंट की वजह से ट्रॉली पर सवार लड़के झुलस गए तो कई अफरा-तफरी के दौरान करंट की चपेट में आ गए। जिसकी वजह से घटनास्थल पर ही आठ लोगों की मौत हो गई।

9 कांवरियों की मौत की घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया

बिहार के मुख्यमंत्री ने वैशाली जनपद के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानपुर गांव के पास डीजे ट्रॉली पर सवार 9 कांवरियों की करंट लगने से मौत की घटना पर गहरा दुख व्यक्त जाहिर किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है और मैं इस घटना से मर्माहत हु। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने के शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये का मुवजा दे।

सदर अस्पताल में होगा पोस्टमार्टम

सिविल सर्जन डॉ. श्यामनंदन प्रसाद, डीपीएम कुमार ने मनोज मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। घायलों में उमेश दास के पुत्र राजीव कुमार का उपचार सदर अस्पताल में किया जा रहा है।कुछ घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद घर लौट जाने की सूचना है। सभी शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए सदर अस्‍पताल लाया गया है।

इनकी हुई मौत

रवि कुमार, पिता- धर्मेंद्र पासवान। राजा कुमार, पिता- दिवंगत लाला दास। नवीन कुमार, पिता- दिवंगत फुदेना पासवान। अमरेश कुमार, पिता – सनोज भगत। अशोक कुमार, पिता – मंटू पासवान। चंदन कुमार, पिता – चंदेश्वर पासवान। कालू कुमार, पिता- परमेश्वर पासवान। आशी कुमार, पिता – मिंटू पासवान। आमोद कुमार, पिता देवी लाल

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top