100TOPNEWS

Delhi’s Prime Minister Museum : जानें टिकट बुक करने का तरीका, क्या हैं म्यूजिम के अंदर

Pradhan Mantri Museum

Delhi’s Prime Minister Museum : देश की राजधानी दिल्ली में तीन मूर्ति मार्ग पर बना Prime minister museum, प्रधानमंत्री संग्रहालय 15600 square metre में बना हुआ है इसे कुल 306 करोड़ रूपए की लागत से बनाया गया है। प्रधानमंत्री संग्रहालय में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर अब तक जितने भी प्रधानमंत्री बने है उन सबकी तस्वीरें और उनसे जुड़ी समस्त जानकारियां मौजूद है। Prime minister museum ka उद्घाटन पीएम नरेंद्र दामोदर दास मोदी द्वारा 22 अप्रैल 2022 में किया गया था। इस संग्रहालय का उद्देश्य देश की आजादी के बाद से अब तक के सभी प्रधानमंत्रियों द्वारा उनके योगदान के बारे में विशेष जानकारी प्रदर्शित करना है। आइए जानते है दिल्ली के प्रधानमंत्री संग्रहालय से जुड़ी ख़ास बाते जो आप शायद नहीं जानते होंगे

PM के साथ ले सकते हैं तस्वीर

प्रधानमन्त्री संग्रहालय में आप अब तक के सभी प्रधानमंत्री (Pt. नेहरू से लेकर अब तक) के साथ सेल्फी या फोटो भी ले सकते है साथ ही यहां लगे हैंडराइटिंग रोबोट की मदद से उनके ऑटोग्राफ भी बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप किसी प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए भाषण या इतिहास से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो वह सब इस संग्रहालय के अंदर उपलब्ध है।

आधुनिकता का समावेश

PM museum के अंदर आधुनिक तकनीक द्वारा 3D की मदद से कई दुर्लभ चीजों को देख सकते हैं। आप वर्तमान में रहते हुए ही टाइम मशीन की सहायता से भारत के इतिहास से जुड़े तथ्यों को आसानी से देख, सुन और समझ सकते हैं। यहां Kinetic LED light से तैयार राष्ट्रीय ध्वज भी देखने को मिल जाएगा ।

मिलेगा हेलीकॉप्टर राइड का मौका

यहां आपको हेलीकॉप्टर राइड का भी मौका मिलता है जो युवा पीढ़ी को यहां आने के लिए आकर्षित करता है। जहां आप भारत के प्रति अपने विचारो को आसानी से व्यक्त कर सकते हैं।

टिकट कैसे बुक करें

पीएम म्यूजियम में जाने से पहले टिकट जरूर बुक कर ले । आप ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते है जो आपको इनकी ऑफिशियल वेबसाइट pmsangrahalaya.gov.in पर आसानी से मिल जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Post

Latest Post

error: Content is protected !!
Scroll to Top