India-Pak news : पाकिस्तान ने सोमवार को 1965 और 1971 जंग के दौरान लापता हुए अपने सैनिकों की लिस्ट सौंपी है. इस लिस्ट में 38 सैनिकों के बारे में जानकारी दी गई है. पाकिस्तान का मानना है कि युद्ध के दौरान ये सभी पाकिस्तानी सैनिक भारत के हिरासत में पहुच गए हैं. इसके आलावा दोनों देशों की जेलों में बंद नागरिकों की लिस्ट भी एक दूसरे से साझा की गई है. इस लिस्ट में अधिकतर मछूआरे शामिल हैं. भारत की ओर से पाकिस्तान को लिस्ट के माध्यम से बताया गया है कि यहां 452 पाकिस्तानी कैदी मौजूद हैं. वहीं पाकिस्तान की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक वहां भारत के 254 भारतीय कैदी जेल में बंद हैं. भारत और पाकिस्तान (India Pak news) के बीच कैदियों की जानकारी साझा करने का प्रचालन 2008 से जारी है. प्रत्येक साल जनवरी और जुलाई की 1 तारीख को दोनों देशों के द्वारा कैदियों की लिस्ट जारी की जाती है.
पाकिस्तान कैदियों की रिहाई की कर रहा है मांग
भारत में सजा काट रहे पाकिस्तानी कैदियों की पाकिस्तान का विदेश कार्यालय रिहाई की मांग रहा है. पाकिस्तान का कहना है कि जो पाकिस्तानी शारीरिक रूप और मानसिक रूप से कमजोर हो गये हैं, उनकों अब रिहा कर देना चाहिए. पिछले साल 2023 में भारत ने 62 और इस साल अब तक 4 पाकिस्तानी कैदियों को रिहा कर चुका है.
भारत की सीमा को पार करना चाहता था पाक नागरिक फायरिंग में हुई मौत
बीती रात एक पाकिस्तानी नागरिक भारतीय सरहद को पार करने की कोशिश कर रहा है था. भारत के बीएसएफ जवानों ने उसे अलर्ट किया और रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन वह पीछे हटने को तैयार नहीं हुआ. जिससे मजबूरन भारतीय जवानों को फायरिंग करनी पड़ी. जिसमें उसकी मौत हो गई. तलाशी के दौरान उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ लेकिन कुछ सिगरेट मिलें हैं. इसके पहले 26 जून को भारतीय जवानों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया था.