100TOPNEWS

Manohar Lal khattar : हरियाणा के पूर्व CM मनोहर लाल के प्रचार सलाहकार से थाने में पूछताछ, विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है मामला

Manohar Lal khattar : 

Manohar Lal khattar : राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के प्रचार सलाहकार तरुण भंडारी से हिमाचल प्रदेश की शिमला पुलिस ने रविवार को बालूगंज थाने में पूछताछ की। तरुण भंडारी रविवार दोपहर थाने पहुंचे। हर्ष व कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी को 34-34 मत मिले थे। पर्ची सिस्टम से निकाले गए परिणाम में हर्ष को विजेता घोषित किया गया था। 10 मार्च को दर्ज किया गया मामला कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी व भुवनेश्वर गौड़ की शिकायत पर बालूगंज थाना में 10 मार्च को मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया था। उधर, बालूगंज थाने में पूछताछ के पहले भंडारी ने मीडिया से कहा कि यह मामला राजनीति से प्रेरित है। वह पुलिस जांच में पूरा सहयोग करेंगे।
राज्यसभा चुनाव में क्राॅस वोटिंग के बाद कांग्रेस के छह और तीन निर्दलीय विधायकों को चंडीगढ़ के एक होटल में रखा गया था। इस दौरान आरोप लगा कि इनके खाने-पीने और ठहरने का लाखों का बिल एक फार्मा कंपनी ने चुकाया। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान फार्मा कंपनी ने खुलासा किया कि पैसे के भुगतान में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रचार सलाहकार रहे तरुण भंडारी की भी भूमिका है। इसलिए तरुण को 13 जून को थाना बालूगंज में जांच में शामिल होने के लिए कहा गया।तरुण अभी हरियाणा के सीएम नायब सैनी के प्रचार सलाहकार हैं। उत्तराखंड के भाजपा के एक आला नेता को भी नोटिस जारी कर जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है। उत्तराखंड में जिन होटलों में ये विधायक ठहरे थे, उनका बिल भरवाने का इस नेता पर भी आरोप है। यह पैसा किस माध्यम से होटल संचालकों को दिया गया, इसकी जांच की जा रही है। इसके अलावा हिमाचल के दो पूर्व विधायकों को भी छानबीन में शामिल होने के लिए बुलाया गया है।

शिमला पुलिस ने कांग्रेस विधायकों संजय अवस्थी और भुवनेश्वर गौड़ की शिकायत के आधार पर पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा के पिता व उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव राकेश शर्मा और पूर्व विधायक आशीष शर्मा व अन्य के खिलाफ बालूगंज थाना में एफआईआर दर्ज की थी। गौड़ व अवस्थी की संयुक्त शिकायत में कहा गया है कि राज्यसभा चुनाव में विधायकों को प्रलोभन दिया गया है। इतना ही नहीं, बजट सत्र में वित्त विधेयक पास न हो और प्रदेश सरकार अस्थिर हो, इसकी भी साजिश रची गई। आरोप है कि राज्य सरकार को सत्ताविहीन करने के लिए हेलिकाप्टर, अर्धसैनिक बलों और गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Post

Latest Post

error: Content is protected !!
Scroll to Top