100TOPNEWS

Mirzapur 3 : विजय वर्मा के काम को मिल रही तारिफ, लेकिन एक्टर क्यों नहीं खुश अपने रोल से

mirzapur 3

Mirzapur 3 : मिर्जापुर 3 में शत्रुघ्न त्यागी की भूमिका निभाने वाले विजय वर्मा ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि वह ऐसे घर में पले-बढ़े हैं जहाँ गाली देना समान्य था। उन्होंने आगे ये भी कहा कि “मैंने अपने दादा, दादी, पिता और माँ को देखा है, हर कोई उस (भाषा) का इस्तेमाल करता है। मेरे लिए, हम इसी तरह बोलते है ।”

किरदार द्वारा अपशब्दों के इस्तेमाल के बारे में बात की

विजय वर्मा मिर्जापुर 3 में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। मिर्जापुर 3 जो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है। जहां उनका किरदार छोटे त्यागी का है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने शो में अपने किरदार द्वारा अपशब्दों के इस्तेमाल के बारे में बात की और बताया कि कैसे वह ऐसे घर में पले-बढ़े हैं, जहां यह भाषा कोई बड़ी बात नहीं थी।

शो के आधार पर एक्टर को नही आंकना चाहिए

विजय ने कहा की दर्शकों को किसी भी शो को इस आधार पर नहीं आंकना चाहिए की वो किस भाषा में बात कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा की”मेरा मतलब है कि मैं ऐसे घर में पला-बढ़ा हूँ जहाँ गाली देना ठीक था। जैसे मैंने अपने दादा, दादी, पिता और माँ को देखा है, हर कोई उस (भाषा) का उपयोग करता है। मेरे लिए, हम इसी तरह बोलते हैं। मुझे लगता है कि यह एक सच्चा प्रतिनिधित्व है। अगर मुझे कभी अपने परिवार के बारे में कोई फिल्म बनानी पड़ी, तो मैं उन्हें किसी और रोशनी में नहीं रखूंगा , मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। मैं कौन होता हूँ न्याय करने वाला? विजय का डबल रोल किरदार मिर्जापुर  2 में ही लोगों को इंप्रेस कर चुका था। लोगों ने विजय को भाभी-देवर के स्वीट रिलेशनशिप में भी बहुत प्यार दिया। विजय अभी तमन्ना भाटिया के साथ एक अच्छे रिश्ते में है। कपल की खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top