100TOPNEWS

NCERT: जुलाई महीने में ही प्रकाशित होंगी छठी कक्षा की पाठ्यपुस्तकें, भ्रामक खबरों को NCERT ने किया खारिज

NCERT

NCERT :  कक्षा 6 के लिए नई पाठ्यपुस्तकों के प्रकाशन को लेकर चल रही भ्रामक खबरों को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा खारिज किया गया है। NCERT के अनुसार, कक्षा 6 की पाठ्यपुस्तकें “जुलाई 2024 के भीतर” उपलब्ध हो जाएंगी।

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने दिया आश्वासन

• राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) द्वारा कक्षा 6 के लिए नई पाठ्यपुस्तकों के प्रकाशन को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया गया है।
• संशोधित पाठ्यक्रम के बारे में “तथ्यात्मक रूप से गलत एवं भ्रामक” ख़बरों पर भी एडवाजरी जारी की गई है।
• यह आश्वासन दिया गया है कि NCERT कक्षा 6 की पाठ्यपुस्तकें “जुलाई 2024 के भीतर” उपलब्ध हो जाएंगी।

भ्रामक खबरों की रिपोर्ट

• भ्रामक खबरों की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि NCERT की कक्षा 6 की पाठ्यपुस्तकें छात्रों तक पहुंचने में 2 महीने और लगेंगे।
• रिपोर्ट में किए गए दावों में यह भी कहा गया है, “CBSE ने यह ठीक से स्पष्ट नहीं किया कि क्या केवल कक्षा 3 एवं 6 को ही संशोधित पाठ्यपुस्तकें मिलेंगी ?”
• इसको लेकर स्पष्टता नहीं है कि क्या कक्षा 9 और 11 के लिए भी संशोधित पाठ्यपुस्तकें शामिल की जाएंगी?

पुराने से नए पाठ्यक्रम में शिक्षकों और छात्रों के लिए सहज संक्रमण

• NCERT ने कहा है, “जुलाई 2024 के भीतर NCERT द्वारा ग्रेड 6 की सभी पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध करा दी जाएगी। 2 महीने की बताई जा रही समय-सीमा गलत है।
• शिक्षकों और छात्रों को अनुभवात्मक शिक्षण दृष्टिकोण के अंतर्गत व्यावहारिक अनुभव के लिए पर्याप्त समय प्रदान करने एवं पुराने से नए पाठ्यक्रम में शिक्षकों और छात्रों के लिए सहज संक्रमण सुनिश्चित करने पर NCERT ने ध्यान दिया है
• इस क्रम में NCERT द्वारा ग्रेड 6 के लिए सभी 10 विषय क्षेत्रों में एक महीने का ब्रिज प्रोग्राम पहले ही उपलब्ध करा दिया गया है, जिसका उपयोग वर्तमान समय में शिक्षण के लिए किया जा रहा है।

22 मार्च का CBSE परिपत्र

CBSE परिपत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 3 एवं 6 के अलावा अन्य सभी कक्षाओं के पाठ्यक्रम में किसी भी तरह का बदलाव नहीं है। भ्रामक ख़बरों को देखते हुए, CBSE ने एक बार फिर स्कूलों को सुझाव दिया है कि वे इन कक्षाओं के लिए पिछले शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के अनुरूप ही समान पाठ्यपुस्तकों का उपयोग जारी रखें।

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top