100TOPNEWS

Pension update: अगर नहीं करेंगे ये काम तो बंद हो जाएगी पेंशन आना

Pension update
Pension update: सरकार ने पेंशनधारकों(Pensioners) के लिए जीवन प्रमाणपत्र जमा करना अनिवार्य कर दिया है. उन्हें भविष्य तक लागतार इसका लाभ लेने के लिए उन्हें ये जमा करना जरूरी है साथ ही इसको जमा करने की अंतिम तिथि नजदीक आ चुकी है.

 

सिर्फ नौ दिन का है समय

अगर अपने इसे अभी तक इसे जमा नहीं कराया तो जल्दी करने क्योंकि इसकी अंतिम तिथि 9 दिन बाद मतलब 1 नवम्बर 2024 ही है. इसे जमा न करने पर आपको मिलने वाला पेंशन योजना का लाभ बंद हो सकता है. 80 वर्ष से अधिक के सीनियर सिटिजन इसे 30 नवम्बर तक जमा कर सकेंगे.

नवम्बर है बेहद खास

नवम्बर का महीना पेंशनधारकों के लिए बेहद खास होता है क्योंकि इस महीने में डॉक्यूमेंटेशन पूरे होने से वह 1 साल तक बिना किसी परेशानी के इसका लाभ उठा सकते है. यह सर्टिफिकेट एक साल के लिए वैलिड होता है। इसीलिए ये अनिवार्य है कि इसे समय पर जमा कराया जाए.

उम्र के लिए है अलग अलग अंतिम तिथि

सुपर सीनियर सिटिजन इसे 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच कभी भी जमा कर सकते है वहीं 60 साल से ऊपर के सीनियर सिटिजन इसे 1 नवंबर से 30 नवंबर तक जमा कर सकेंगे.

क्या होगा नुकसान ?

इसे जमा न करने पर दिसंबर के महीने से सीनियर सिटिजन को पेंशन मिलना बंद हो जाएगी. हालांकि अगर बाद में सर्टिफिकेट जमा करते है तो सिस्टम में अपडेट होने के बाद उसके अगले महीने पेंशन मिलना शुरू हो सकती है. मगर तीन साल या उससे ज्यादा अपडेट न होने पर CPAO की सक्षम ऑथोरिटी की मंजूरी के बाद ही पेंशन मिल सकेगी.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top