100TOPNEWS

Ram Mandir : अमेरिका में इंडिया डे परेड के मौके पर दिखेगी राम मंदिर की 18 फीट लंबी झलक, 150000 लोग होंगे शामिल

ram mandir

Ram Mandir : भारत के स्वतंत्रता दिवस के बाद 18 अगस्त को न्यूयॉर्क में इंडिया डे परेड का आयोजन किया जायेगा. जिसमें राम मंदिर की प्रतिकृति प्रदर्शित की जाएगी. जो हूबहू राम मंदिर जैसी होगी. अमेरिका में रह रहे भारतीयों के लिए यह बहुत ही खास अवसर होगा. इस अवसर में न्यूयॉर्क के इर्द गिर्द रह रहे लगभग 150000 लोग इंडिया डे परेड के दौरान एकत्रित होते हैं.

मंदिर की विशाल प्रतिकृति की देखेगी झलक

खबर है कि मंदिर की प्रतिकृति बहुत विशाल होगी जो 18 फीट लम्बी, 9 फीट चौड़ी, और 8 फीट की उचाई वाली होगी. अमेरिका में यह पहला ऐसा अवसर होगा जब राम मंदिर की झलकी को दिखाया जाएगा. अमेरिका में भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 42वे न्यूयॉर्क इंडिया डे परेड का आयोजन किया जाएगा. खास तौर पर इंडिया डे परेड भारत की आजादी को ही समर्पित है और भारत के बाहर स्वतंत्रता का किसी देश में यह सबसे बड़ा आयोजन है. इस आयोजन में भारत की ओर से भी कई बड़े चेहरे शामिल होते हैं. पिछली बार इसके आयोजन में रविशंकर समेत कई अभिनेता और अभिनेत्री शामिल हुए.

इंडिया डे परेड के अवसर पर कई कार्यक्रम

इंडिया के नाम पर दूसरे मुल्क में आयोजित किया जाने वाले इंडिया डे परेड का संचालन फेडरेशन ऑफ इंडिया एसोसिएशन के द्वारा किया जायेगा. इस मौके पर अमेरिकी और भारतीय समुदायों की संस्कृति और विविधता को लोगो के सामने पेश किया जायेगा. राम मंदिर से जुड़ा एक आयोजन अभी हाल ही में अमेरिका में किया गया था. विश्व हिन्दू परिषद अमेरिका ने हाल ही में राम मंदिर रथ की यात्रा निकाली थी. यह रथ यात्रा 60 दिनों के सफर में अमेरिका के 48 राज्यों से होते हुए 851 मंदिरों में गई. बता दें, इसी साल के शुरुआत में भारत के अयोध्या में 22 जनवरी को पीएम मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई थी.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Post

Latest Post

error: Content is protected !!
Scroll to Top