100TOPNEWS

Festival List 2025: जनवरी से लेकर दिसंबर तक इस साल पड़ रहे हैं इतने सारे खास त्यौहार, देखिए पूरी लिस्ट

Festival List 2025

Festival List 2025: भारत विविधताओं का देश है जहां पर कई सारे त्यौहार मनाए जाते हैं. हिंदू धर्म के त्योहारों की बात करें तो साल 2025 में कई सारे तीज त्यौहार (Festival) आने वाले हैं. इन सभी त्योहारों का विशेष महत्व होता है जो देश भर में उत्साह के साथ मनाए जाते हैं.

जनवरी के त्यौहार (Festival List 2025)

 

साल 2025 का पहला महीना जनवरी खुशियों भरा रहा था क्योंकि इस महीने में कई सारे त्यौहार आए थे. जनवरी महीने में 13 जनवरी को लोहड़ी त्योहार मनाया गया था. 14 जनवरी को पोंगल फेस्टिवल सेलिब्रेट किया गया था. 14 जनवरी को मकर संक्रांति भी मनाई गई थी.

फरवरी महीने के त्यौहार

 

जनवरी का महीना खत्म होते ही फरवरी शुरू हो जाएगा और इस महीने में पहला त्यौहार 2 फरवरी को बसंत पंचमी पड़ रहा है. इसके बाद 2 फरवरी को सरस्वती पूजा भी है. इस महीने का सबसे बड़ा महापर्व महाशिवरात्रि है जो 26 फरवरी को मनाया जाएगा.

मार्च महीने के त्यौहार

 

मार्च के महीने में होलिका दहन से त्यौहार की शुरुआत होगी जो 13 मार्च को मनाया जाएगा. इसके बाद 14 मार्च को होली(Holi) खेली जाएगी. 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू हो जाएगी. 30 मार्च को रविवार के दिन ही गुड़ी पड़वा भी मनाया जाएगा.

अप्रैल महीने के त्यौहार
 

अप्रैल के महीने की शुरुआत होते ही 6 अप्रैल को रामनवमी का त्यौहार मनाया जाएगा यह रविवार को पड़ रहा है. इसके बाद 7 अप्रैल सोमवार के दिन चैत्र नवरात्रि का पारण होगा. 12 अप्रैल शनिवार के दिन हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा.

जुलाई महीने के त्यौहार
 

जुलाई के महीने में 6 जुलाई रविवार के दिन देवशयनी एकादशी पड़ रही है. इसके बाद 10 जुलाई को गुरुवार के दिन गुरु पूर्णिमा मनाया जाएगा. 27 जुलाई को रविवार के दिन हरियाली तीज मनाई जाएगी. इसके बाद 29 जुलाई मंगलवार के दिन नाग पंचमी सेलिब्रेट किया जाएगा.

अगस्त महीने के त्यौहार

अगस्त के महीने में 9 तारीख शनिवार के दिन रक्षाबंधन पड़ रहा है. 12 अगस्त मंगलवार के दिन कजरी तीज मनाया जाएगा. 15 अगस्त शुक्रवार के दिन स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इसके बाद 16 अगस्त शनिवार के दिन जन्माष्टमी का त्यौहार है. 26 अगस्त मंगलवार के दिन हरितालिका तीज मनाई जाएगी. इसके बाद 27 अगस्त बुधवार के दिन गणेश चतुर्थी है.

सितंबर महीने के त्यौहार

सितंबर के महीने में 6 सितंबर को शनिवार के दिन अनंत चतुर्दशी है. 22 सितंबर सोमवार के दिन शारदीय नवरात्रि शुरू हो जाएगी. इसके बाद 30 सितंबर मंगलवार के दिन दुर्गा महाअष्टमी पूजन किया जाएगा.

अक्टूबर महीने के त्यौहार

अक्टूबर के महीने में सबसे ज्यादा त्यौहार पड़ रहे हैं. इस महीने में 1 अक्टूबर बुधवार के दिन दुर्गा महान नवमी पूजा होने वाली है. 2 अक्टूबर को गुरुवार के दिन दशहरा मनाया जाएगा. 2 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रि पारण भी है. इसके बाद 10 अक्टूबर को करवा चौथ का त्यौहार मनाया जाएगा. 18 अक्टूबर शनिवार के दिन धनतेरस मनाया जाएगा. 20 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी, 21 अक्टूबर को दिवाली, 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा, 23 अक्टूबर को भाई दूज और 28 अक्टूबर को छठ पूजा मनाया जाएगा.

नवंबर महीने के त्यौहार

नवंबर के महीने में तीन त्यौहार पढ़ रहे हैं जिसमें से 1 नवंबर शनिवार के दिन देव उठनी एकादशी मनाई जाएगी. इसके बाद 2 नवंबर रविवार के दिन तुलसी विवाह किया जाएगा. 5 नवंबर को गंगा स्नान किया जाएगा.

दिसंबर महीने के त्यौहार

दिसंबर के महीने में सिर्फ एक ही त्यौहार है जो क्रिसमस है इस फेस्टिवल को पूरे देश और दुनिया के लोग धूमधाम से मनाते हैं.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top