100TOPNEWS

Weather Update : देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी,हिमाचल और उत्तराखंड में हो सकता है भूस्खलन

Weather Update

Weather Update : देश के कई हिस्सों में मानसून पूरी तरह एक्टिव हो गया है।बीते दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है,जो अभी कई दिनों तक और होगी। दिल्ली,यूपी,बिहार झारखंड,उत्तराखंड,हिमाचल प्रदेश,मध्य प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है।पहाड़ों में कई जगहों पर बादल फटने से काफी नुकसान पहुंचा है। उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है।पहाड़ी राज्यों में भी बारिश का दौर जारी है। उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश हो रही है।कई इलाकों में बादल फटने से जानमाल का भी नुकसान हुआ है।मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जाहिर किया है कि आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली,यूपी,पंजाब,हरियाणा, बिहार,झारखंड,गुजरात, छत्तीसगढ़ से लेकर जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में जोरदार बारिश होगी।मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।

दिल्ली में आज फिर बरसेंगे बदरा

मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली-NCR में आज भी बारिश होगी।कई इलाकों में मौसम विभाग ने तेज बारिश का अनुमान जाहिर किया है।दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में भी बारिश का अनुमान है।मौसम विभाग ने कहा है कि आज दिल्ली के सभी इलाकों में बारिश हो सकती है।दिल्ली में अगस्त महीने के इस पूरे सप्ताह बारिश का अनुमान है।

उत्तर प्रदेश में इस सप्ताह खूब होगी बारिश

राजधानी दिल्ली के साथ-साथ यूपी के कई जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।मानसून एक बार फिर पूरे राज्य में जमकर बरस रहा है। मौसम विभाग का कहा है कि पूरी यूपी में आने वाले सप्ताह में जमकर बारिश होने की संभावना है।वही मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर बारिश के साथ आंधी और कहीं कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना बताई है।

पूरे देश में आज कहां होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार आज (3 अगस्त)कोउत्तरी छत्तीसगढ़, और पूर्वी मध्य प्रदेश,झारखंड में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।मध्य प्रदेश,पश्चिम बंगाल,असम, तेलंगाना,सिक्किम,दक्षिण और पश्चिमी राजस्थान,विदर्भ,पूर्वी गुजरात,गोवा,तटीय कर्नाटक, कोकण तथा अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।पूर्वी भारत,उत्तर प्रदेश,जम्मू कश्मीर,उत्तराखंड,हिमाचल प्रदेश,बिहार,उत्तरी राजस्थान,पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा,मराठवाड़ा,केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

दिल्ली में बाढ़ का खतरा

पहाड़ों पर हो रही बारिश ने भी दिल्लीवासियों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है।भारी बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है,जिससे दिल्ली पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। हथिनीकुंड बैराज में पानी ज्यादा आने से उसे दिल्ली के लिए छोड़ा जाना है।यह पानी ओखला बैराज की ओर आएगा।इसके कारण एक बार फिर से नदी किनारे इलाकों में पानी भर सकता है। हालांकि,इन हालातों से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने कई बड़े दावे भी किए हैं।

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top