Ajab Gajab Shadi: झारखंड (Jharkhand) राज्य के देवघर जिले के मोहनपुर क्षेत्र के घोरमारा में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है, जहां कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने एक जोड़े के सपनों को चकनाचूर कर दिया हैं. इस दिलचस्प घटना में दुल्हे की कंपकंपाती हालत ने ना केवल शादी रुकवा दी बल्कि दुल्हन ने भी शादी से इनकार कर दिया. यह घटना उस समय घटी जब दूल्हा जिसका नाम अर्णव तथा दुल्हन अंकिता की विवाह की रस्में चल रही थी।वर पक्ष तथा वधु पक्ष ने आपसी सहमति से एक निजी गार्डन में शादी का इंतजाम किया था.
दूल्हे को लगाए इंजेक्शन
दूल्हे के बेहोश हो जाने पर एक स्थानीय डॉक्टर को भी बुलाया गया. डाक्टर ने आकर दूल्हे को स्लाइन देकर ठंड से बचाव वाला इंजेक्शन लगाया तब जाकर करीब एक से डेढ़ घंटे बाद दूल्हे को होश आ पाया. मंडप में दूल्हा फिर से बैठने को तैयार हुआ, लेकिन दुल्हन ने फेरे लेने से इनकार कर शादी को तोड़ दी.
दुल्हन ने कहा कि पक्का दूल्हे को कोई बीमारी है. तभी मंडप में गिरा है। और अब मैं इससे शादी नहीं करूंगी। पहले तो दूल्हा तथा अन्य नाते रिश्तेदार वाले दुल्हन को समझने लगे और कहने लगे कि शादी मत तोड़ो. लेकिन दुल्हन अपनी बात पर अड़ी रही तो दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया. हंगामे में सुबह के 5 बज गए.
वापस लौटी बारात(Ajab Gajab Shadi)
जब मामला नहीं बना तो कुछ लोगों ने मोहनपुर थाना पुलिस को पूरी जानकारी दी।थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार अपने सहयोगियों के साथ में मैरिज गार्डन में पहुंचे. पुलिस ने भी पहुंचकर वर तथा वधु पक्षों को समझाया बुझाया,लेकिन वधु नहीं मानी,तो वर पक्ष बारात लेकर वापस बैरंग लौट गया. दुल्हन पक्ष भी अपने घर वापस लौट गया। अब ये शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.