100TOPNEWS

Quality Education in India: अब यूट्यूब से पढ़ेंगे एनसीईआरटी के बच्चे, गूगल और एनसीईआरटी के बीच हुआ समझौता

Quality Education in India

Quality Education in India: Youtube ने भारतीय छात्रों को आसान तरीके से शिक्षा देने के लिए एनसीआरटी के साथ एक साझेदारी किया है. एनसीआरटी अल्फाबेट के स्वामित्व वाले वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म के साथ मिलकर नए चैनल लॉन्च करेगा जो कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों के लिए तैयार की गई सामग्री तक रास्ता बना देगा. इस बीच, यूट्यूब आईआईटी सर्टिफाईड करने के विकल्प के साथ, कोर्सों को पढ़ाने के लिए नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एन्हांस्ड लर्निंग (NPTEL) के साथ भी काम करेगा.

12वीं तक बच्चों को होगा फायदा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म का कहना है कि वह भारत में कई YouTube चैनल लॉन्च करने के लिए NCERT के साथ काम कर रहा है, जिसे देश के दूरदराज के इलाकों में सीखने की पहुँच बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। कंपनी के अनुसार, NCERT ऐसे चैनल पेश करेगा जो “ग्रेड 1 से 12 तक के पाठ्यक्रम से जुड़े होंगे.

29 भाषाओं में होगी उपलब्ध

Googal ने बताया कि एनसीआरटी के द्वारा बनाए गए इस नए चैनल में 29 भारतीय भाषाए उपलब्ध होगे. हालांकि कंपनी के द्वारा अभी तक इन भारतीय भाषाओं की सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है.

IIT में प्रवेश भारत में टॉप रैंकिंग हासिल करने वाले छात्र ही पा पाते है लेकिन ये संस्थान IIT सिस्टम से बाहर के लोगों को भी नॉलेज तक पहुँच प्रदान कर रहे हैं. यूट्यूब ने देश में 50 प्रमाणित पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए एनपीटीईएल के साथ साझेदारी की है.

Google की स्ट्रीमिंग साइट YouTube ने क्रिएटर्स को बेहतर एजुकेशन एक्सपीरियंस देने में मदद करने के लिए 2022 में भारत में सबसे पहले कोर्स शुरू किए.

कंपनी ने बताया कि AI का उपयोग करके, हम एक वीडियो में शामिल कॉन्सेप्ट की पहचान करते हैं और जीव विज्ञान, भौतिकी और रसायन विज्ञान जैसे विषयों में उन कॉन्सेप्ट के वेब से परिभाषाएं दे सकते हैं. हम वीडियो की ट्रांसक्रिप्ट और अन्य संबंधित वीडियो मेटाडेटा के आधार पर Google के नॉलेज ग्राफ से डेफिनेशन और इमेज पेश करते हैं.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top