Bangladesh Protests Live : बांग्लादेश में हिंसा के बीच अंतरिम सरकार के गठन की तैयारियां चल रही हैं।नई सरकार को चलाने की जिम्मेदारी नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को दी गई है।मंगलवार को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन की अध्यक्षता में बंगा भवन में हुई एक बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया।वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने भी मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार के नेतृत्व के लिए स्वीकार कर लिया है।इस बैठक में रिजर्वेशन के खिलाफ प्रोटेस्ट का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता भी शामिल हुए।इसके अलावा तीनों सेनाओं के प्रमुख भी बैठक में पहुंचे।
इस बीच भारत ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित दूतावास के कर्मचारियों को वापस बुलाया है। एयर इंडिया का एक विशेष विमान भारतीय दूतावास के 190 कर्मचारियों को लेकर बुधवार की सुबह दिल्ली आ गया है। हालांकि अभी भी भारतीय दूतावास में 30 कर्मचारी ढाका में हैं।
बांग्लादेश से उड़ानें बहाल
बांग्लादेश में भड़की हिंसा के बीच में भारत के लिए उड़ानें बहाल हो गई है। एअर इंडिया की फ्लाइट ढाका से दिल्ली पहुंची
एयर इंडिया में आए यात्रियों का कहना है कि ढाका में लोग डरे हुए हैं।अवामी लीग के नेताओं के घर फूंके जा रहे है। वहीं शेख हसीना बांग्लादेश छोड़ कर भारत आ चुकी है।इसके कुछ समय पहले ही शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।फिलहाल शेख हसीना के आगे के कदम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।कि आखिर वो किस देश में रहेंगी।
ढाका से दिल्ली आई एयर इंडिया की उड़ान में कई यात्रियों ने बताया कि बांग्लादेश में स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है और वहां पर मौजूद भारतीयों के लिए स्थिति भी अच्छी है।वही कुछ यात्रियों ने यहां तक दावा किया है कि उन लोगों ने हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी भी हिंदू को निशाना बनाए जाने के बारे में नहीं सुना है।
ढाका से लाए गए भारतीय दूतावास के 190 कर्मचारी, केवल 30 राजनयिक बांग्लादेश में बचे
ढाका से एयर इंडिया का विमान दिल्ली पहुंचा।एक यात्री ने कहा कि अब वहां सब कुछ ठीक है, कोई समस्या नहीं है। मैं यहां घूमने आया हूं। वही एक दूसरे यात्री का कहना था कि वहां की स्थिति न तो बहुत ही अच्छी है और न ही बहुत बुरी है।अंतरिम सरकार के हाथ में देश का नियंत्रण हो गया है।18 जुलाई को बांग्लादेश में युद्ध जैसा माहौल हो गया था,फिर उसके बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था और सेना भी तैनात कर दी गई थी।