100TOPNEWS

US Election 2024 : अपनी ही पार्टी पर भड़के बाइडेन, डोनाल्ड ट्रंप को लेकर किया बड़ा दावा

US Election 2024

US Election 2024 : अमेरिका में इसी साल नवम्बर के महीने में राष्ट्रपति का चुनाव होना है. सर्वे के मुताबिक जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच जबरजस्त मुकाबला होने की उमींद जताई जा रही है. सर्वे की रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया जा रहा है कि ट्रंप के सामने बाइडेन चुनाव में कमजोर नजर आ रहे हैं. लेकिन बाइडेन का दावा है कि होने वाले चुनाव में वह ट्रंप को हरा देगें.

चुनाव से पहले राष्ट्रपति बाइडेन और ट्रंप के बीच एक डिबेट भी हो चुकी है. इस डिबेट में ट्रंप का दबदबा देखने को मिला था. बाइडेन डिबेट में हार गए थें. कमजोर होते 81 वर्षीय बाइडेन को उनकी ही पार्टी के डेमोक्रेटिक सांसद पीछे हटने की सलाह दें रहे हैं. ट्रंप के सामने कमला हैरिस को ज्यादा प्रभावशाली माना जा रहा है.

अब बाइडेन इसी को लेकर अपनी पार्टी के सांसदों पर भड़क गए हैं और अपने गुस्से को जमकर जाहिर कर रहे हैं. बाइडेन एक स्टेटमेंट देते हुए कहा कि मैं राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से पीछे हटने वाला नहीं हूँ. सोशल मीडिया मंच एक्स पर बाइडेन ने एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है, हमारी टीम पहले कभी इतनी उत्साहित नहीं थी, यकीनन तौर पर हम ट्रंप को चुनाव में हराने वाले हैं.

बाइडेन का एक विडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

राष्ट्रपति बाइडेन से जुड़ा एक विडियो का कुछ अंश काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने इस विडियो में अपने स्टेटमेंट में एक छोटी सी गलती कर दी थी. बाइडेन ने आने वाले चुनाव 2024 की जगह 2020 बोल दिया था. उन्होंने कहा कि आने वाले 2020 के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को हरा देंगे. हालांकि उनकों फ़ौरन अंदाजा हो गया कि उन्होंने गलत बोल दिया और उन्होंने अपने वाक्य को सही करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में ट्रंप को हराएंगे. उनका यह विडियो अब तक मिलियन से ज्यादा लोग देख चुकें हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Post

Latest Post

error: Content is protected !!
Scroll to Top