Donald Trump : अमेरिका के पेंसिलवेनिया में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर गोलियां चलाई गईं. ट्रम्प की जान बचाने के लिए उनकी सुरक्षा में लगे सीक्रेट सिक्योरिटी के जवान उन्हें तुरंत चारों तरफ से घेर लिया. हत्या के प्रयास से बचने के ठीक बाद के पल को कैद कर लिया गया. इसी तस्वीर को टी-शर्ट पर प्रिंट करके चीन में बेचने की शुरुआत हो गई. कुछ ही घंटों में इस तस्वीर के साथ 2000 से ज्यादा टी शर्ट बिक गईं. इस तस्वीर में ट्रंप के चेहरे पर खून लगा हुआ है, उनको बचाव में चारों तरफ से उनके गार्ड ने घेर रखा है और वह मुट्ठी भींचकर अपने समर्थकों का मनोबल बढ़ाते नजर आ रहे हैं. ट्रंप पर गोली चलाने वाले आरोपी को मौके पर ही काउंटर अटैक में मार दिया गया.
ट्रंप पर हुए अटैक से बढ़ गई चीन में टी- शर्ट की सेल
ट्रंप पर गोली चलने के मामले से चीन की अलीबाबा के स्वामित्व वाले ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म ताओबाओ की सेल बढ़ गई. इस ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने ट्रंप के हमले के दो घंटे में ही प्रिंटेड टी- शर्ट को बेचना शुरू कर दिया. ताओबाओ के एक कर्मचारी ने जानकरी देते हुए बताया है कि जैसे ही हमें ट्रंप पर गोली चलने की खबर मिली, हमने फ़ौरन ही ताओबाओ पर प्रिंटेड टी शर्ट को डाल दिया. लेकिन उस समय हमारे पास एक भी टी शर्ट मौजूद नहीं थी. देखते ही देखते 3 घंटे के अन्दर ही अमेरिका और चीन दोनों देशों से 2000 से अधिक आर्डर प्राप्त हो गए.
डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर के साथ क्या लिखा है टी- शर्ट में
चीन में धडाधड बिक रही टी-शर्ट में ट्रंप पर किये गये हमलें वाली तस्वीर प्रिंट है, जिसमें अंग्रेजी भाषा में “शूटिंग मेक्स मि स्ट्रांगर” लिखा है जिसके अर्थ है, हमला हमें और अधिक मजबूत बनाता है.
गोलीबारी में बाल बाल बचे पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप
अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप एक मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे हैं. पेंसिलवेनिया में शनिवार को ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ है. हमले के दौरान गोली की आवाज सुनकर ट्रंप नीचे बैठ गए और गोली उनको छूते हुए निकल गई.