Joe Biden vs Donald Trump : अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं. राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आमने-सामने होंगे. इन दोनों महारथियों के बीच एक बार फिर से जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है. अमेरिका के संविधान के मुताबिक कोई भी अमेरिकी नागरिक दो बार ही राष्ट्रपति नियुक्त हो सकता है. इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प माना जा रहा है. क्योंकि 68 साल बाद फिर से ऐसी स्थिति आई है कि दो कैंडिडेट लगातार दो चुनाव में एक दूसरे के खिलाफ़ मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रुप में मैदान में उतरेंगे.
अमेरिका में कब होगा चुनाव
अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव इस वर्ष के अंत में 5 नवंबर को कराया जाएगा. इसके बाद चुनाव परिणाम आने में कई दिन का वक्त लग सकता है. इस चुनाव में जीत दर्ज करने वाली पार्टी के कैंडिडेट को 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई जाएगी.
अमेरिकी संविधान के मुताबिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की उम्र कम से कम 35 वर्ष होनी चाहिए और साथ ही वह कम से कम 14 वर्ष से अमेरिका का मूल निवासी हो. अमेरिका में राष्ट्रपति का कार्यकाल 4 वर्षों के लिए होता है. पिछला चुनाव 2020 में हुआ था. जिस चुनाव में बाइडेन डोनाल्ड ट्रंप को हराकर राष्ट्रपति बने थे लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के मुताबिक बाइडेन ने चुनाव में धोखाधड़ी करा कर उलटफेर कराया था.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
- 172 देशों में मतदाता की भागीदारी के लिहाज से अमेरिका 139वें स्थान पर आता है.
- साल 1892 में पहली बार अमेरिका के चुनाव में वोटिंग मशीन का चलन सामने आया.
- किसी राजनीतिक दल का प्रतिनिधित्व न करने वाले इकलौते राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन थे.
- देखा जाए तो अमेरिका का चुनाव केवल अमेरिका तक ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए काफी अहम माना जाता है. क्योंकि विश्व की राजनीति में अमेरिका महत्वपूर्ण स्थान रखता है.