Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 के 7वें दिन भले ही भारत के खाते में कोई मेडल नहीं जुड़ा लेकिन इसके बावजूद ये दिन काफी खास जरूर रहा। अब तक इस ओलंपिक में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकीं मनु भाकर ने शूटिंग में एक और पदक जीतने की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं। मनु ने महिला 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में अपनी जगह को बना लिया है जिसमें उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में दूसरे स्थान पर रहते हुए खत्म किया। वहीं भारतीय हॉकी टीम का आखिरी ग्रुप मुकाबले में भी जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला जहां वह ऑस्ट्रेलिया की टीम को ओलंपिक में 52 साल के बाद किसी मुकाबले में मात देने में कामयाब हो सके। इसके अलावा लक्ष्य सेन ने भी पुरुष बैडमिंटन के सिंगल्स के सेमीफाइनल में अपना स्थान बना लिया है।
मनु भाकर गोल्ड से अपनी हैट्रिक पूरी करेगी
भारत का पेरिस ओलंपिक 2024 में 8वें दिन के कार्यक्रम को देखा जाए तो उसमें आज अधिक इवेंट्स में एथलीट हिस्सा लेते हुए दिखाई नहीं देंगे। इसके बावजूद सभी की नजरें महिला 25 मीटर पिस्टल के मेडल इवेंट पर टिकी रहने वालीं हैं जिसमें मनु भाकर एक्शन में दिखाई देंगी। क्वालिफिकेशन राउंड में मनु का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था, ऐसे में सभी को उम्मीद है कि वह पजदों की हैट्रिक करने में जरूर कामयाब होंगी। इस इवेंट के अलावा भारत के बॉक्सिंग खिलाड़ी निशांत देव आज पुरुष 71 किलोग्राम की कैटेगिरी में क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगे।
भारत का पेरिस ओलंपिक 2024 में 8वें दिन यानि 3 अगस्त का कार्यक्रम
1.पुरुष गोल्फ में स्ट्रोक प्ले का तीसरा राउंड – शुभंकर शर्मा तथा गगनजीत भुल्लर- भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे
2.पुरुष स्कीट क्वालिफिकेशन दूसरा दिन – अनंत जीत सिंह नरूका – भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे
3.महिला स्कीट क्वालिफिकेशन पहला दिन – रायजा ढिल्लों और माहेश्वरी चौहान – भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से
4.महिला वर्ग में 25 मीटर पिस्टल मेडल इवेंट – मनु भाकर – भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे
5.आर्चरी में महिला वर्ग (1/8 एलिमिनेशन) – दीपिका कुमारी बनाम मिशेले क्रोपेन (जर्मनी) – भारतीय समयानुसार दोपहर 1:52
6.आर्चरी में महिला वर्ग (1/8 एलिमिनेशन) – भजन कौर बनाम डियांडा चोइरूनिसा (इंडोनेशिया) – भारतीय समयानुसार दोपहर 2: 05
7.नौकायान में महिला डिंगी (रेस 4) – नेत्रा कुमानन – भारतीय समयानुसार दोपहर 3:35 से
8.नौकायान में महिला डिंगी (रेस 5) – नेत्रा कुमानन – रेस नंबर 4 खत्म होने के बाद
9.नौकायान में महिला डिंगी (रेस 6) – नेत्रा कुमानन – रेस नंबर 5 खत्म होने के बाद
10.नौकायान में पुरुष डिंगी (रेस 5) – विष्णु सरवनन – भारतीय समयानुसार दोपहर 3:50
11.नौकायान में पुरुष डिंगी (रेस 6) – विष्णु सरवनन – रेस नंबर 5 खत्म होने के बाद
12.पुरुष बॉक्सिंग में 71 किलोग्राम कैटेगिरी का क्वार्टर फाइनल – निशांत देव बनाम मार्को अलोंसो वर्डे अल्वारेज (मेक्सिको) – भारतीय समयानुसार रात 12:18 पर