SCO Meeting : भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस और चीन के सामने पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री शहबाज़ शरीफ़ को आतंकवाद के नाम पर जमकर खरीखोटी सुनाई. कज़ाख़िस्तान की राजधानी अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन SCO की बैठक में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग रूसी राष्ट्रपति पुतिन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ समेत कई देशों के मुख्य प्रतिनिधि मौजूद रहे. इस बैठक में भारत का नेतृत्व पीएम मोदी के चाणक्य कहे जाने वाले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया. जिन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को आतंकवाद को पनाह देने के लिए जमकर लताड़ लगाई. एस जयशंकर ने शंघाई सहयोग संगठन को भी याद दिलाया कि इस संगठन का मुख्य लक्ष्य आतंकवाद से लड़ना है.
जयशंकर ने आतंकवाद को दुनिया के लिए बड़ा खतरा बताते हुए कहा कि अगर हमने आतंकवाद को बेलगाम छोड़ दिया तो यह विश्व शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा बनेगा. भारत के लिए आतंकवाद के मुद्दे को इस संगठन की बैठक में उठाना अच्छा मौका था. चीन भी कई बार यूनाइटेड नेशन में आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बचाते हुए देखा गया है.
एससीओ (SCO) की बैठक के दौरान पीएम मोदी के विचारों को रखते हुए एस जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद को शरण देने वाले और उनको बचाने वाले किसी भी देश को किसी भी परिस्थिति में माफ नहीं किया जाना चाहिए.
आतंकवादियों को पनाह देने वाले देश को अलग करें
चीन अक्सर पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर बचाने के लिए किसी भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर सामने आ जाता है. चीन के द्वारा आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को दिए जाने वाले सहयोग के संदर्भ में विदेश मंत्री ने कहा कि आतंकवाद फैलाने वाले देश को अलग-अलग तो किया जाना चाहिए. साथ ही उन देशों को भी बेनकाब किया जाना चाहिए जो उन देशों को बचाने के लिए सामने आते हैं. चीन पाकिस्तान को यूनाइटेड नेशन से ब्लैक लिस्ट किए जाने वाले प्रस्ताव पर कई बार अपने वीटो शक्ति का भी गलत इस्तेमाल कर चुका है.