North Korea vs South Korea : उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया (North Korea vs South Korea) के बीच एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है. दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार से उड़ाने की धमकी दी है. पिछले कुछ समय से दोनों देशों के बीच परमाणु हथियार के इस्तेमाल को लेकर तनाव चल रहा है. उत्तर कोरिया के द्वारा कई बार परमाणु हथियार के इस्तेमाल की धमकी दी जा चुकी है. इसी के जवाब में दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर दक्षिण कोरिया के ऊपर परमाणु हथियार से हमला हुआ तो उत्तर कोरिया को जड़ से मिटा देंगे.
उत्तर कोरिया को चेतावनी देते हुए दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय की ओर कहा गया है कि परमाणु हमला करने के बाद, ऐसी कोई भी संभावना नहीं होगी जिससे उत्तर कोरिया का शासन बच सकेगा. परमाणु खतरे को देखते हुए अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच वाशिंगटन में गुरूवार को कोरियाई प्रायद्वीप पर परमाणु प्रतिरोध और परमाणु संचालन के लिए नये दिशा निर्देशों को अपनाने को लेकर मंजूरी बनी थी.
उत्तर कोरिया ने दी चेतावनी, अमेरिका और उत्तर कोरिया को चुकानी होगी भारी कीमत
अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच परमाणु हथियार के इस्तेमाल को लेकर अपनाये गये नए दिशा निर्देश को लेकर उत्तर कोरिया ने अपनी नाराजगी जाहिर किया है. उत्तर कोरिया ने दोनों देशों की इस गतिविधि की निंदा करते हुए भारी कीमत चुकाने की चेतवानी दिया है. जानकारी के लिए बता दें, दुनिया के 9 देशों के पास मौजूदा समय में परमाणु हथियार मौजूद है. उत्तर कोरिया के पास लगभग 50 परमाणु हथियार हैं. पिछले 3 साल में उत्तर कोरिया ने 20 नए परमाणु हथियार तैयार किये हैं.
गुब्बारे में भरकर हवाई रास्ते से भेजे जा रहे हैं कचरें
उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच गुब्बारे में कचरे को भरकर भेजने की घटना बहुत तेजी से बढ़ रही है. रविवार को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग की बहन ने गुब्बारे में कचरा भेजने के सिलसिला को जारी रखने की बात कही है. मई के महीने से उत्तर कोरिया के तरफ से कई कचरे से भरे गुब्बारे दक्षिण कोरिया में भेजे जा चुकें हैं.