Nikki Haley : अमेरिकी नेता निक्की हेली (Nikki Haley) अपने पुराने इंटरव्यू को लेकर अमेरिका के एक प्रसिद्ध पत्रकार जॉर्ज पर जमकर भड़क गईं. अमेरिकी पत्रकार ने निक्की हेली की बातों पर सवाल खड़े किए थे. जिससे अब उन्होंने पत्रकार को ही अपने निशाने पर ले लिया. निक्की हेली का कहना था कि राष्ट्रपति बाइडेन अपना कार्यकाल पूरा नहीं करेंगे और कोई मतदाता बाइडेन को अपना वोट करेगा तो उनका वोट उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को वोट करने के समान होगा. हेली ने पिछले साल एक इंटरव्यू के दौरान अपने इस विचार को पत्रकार के साथ साझा किया था. हेली को लग रहा है कि उन्होंने पिछले साल ही जो भविष्यवाणी बाइडेन के आगामी राष्ट्रपति पद की दावेदारी के लिए की थी, वह अब सही साबित हो रही है.
कमला हैरिस को पहली प्राथमिकता मिलनी चाहिए
बाइडेन की पार्टी में मौजूद कई नेता भी कह चुके हैं कि कमला हैरिस को पहली प्राथमिकता मिलनी चाहिए. अब इसी को लेकर एक बार फिर से भारतीय मूल की नेता निक्की हेली ने इंटरव्यू के पुराने क्लिप को साझा करते हुए कहा अब तो मेरी बातों पर विश्वास कीजिए. पिछले साल इंटरव्यू के दौरान जब बाइडेन के कार्यकाल को लेकर हेली ने सवाल उठाए थे. तब जॉर्ज ने हेली पर तीखी टिप्पणी की थी. उन्होंने हेली से पूछा था कि आपको कैसे पता कि बिडेन अपना कार्यकाल पूरा नहीं करेंगे. आपको किन स्रोतों से यह जानकारी मिली है.
डोनाल्ड ट्रंप के सामने बाइडेन हैं कमजोर
वही अभी हाल में हुए बहस में डोनाल्ड ट्रंप के सामने राष्ट्रपति बाइडेन का काफी खराब प्रदर्शन रहा है. जिसको लेकर अब डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ही उनकी प्रमुख दावेदारी पर प्रश्न उठाने शुरू कर दिए हैं. खबर है कि उन्हें चुनाव से पीछे हट जाने को कह रहे हैं. हेली का मानना है कि बाइडेन को किया गया वोट अप्रत्यक्ष रूप से कमला हैरिस को जाएगा. कमला हैरिस अमेरिका की अगली राष्ट्रपति होंगी और अगर ऐसा होता है तो अमेरिका के नागरिकों को डरना चाहिए.