US independence day 2024 : अमेरिका को आज दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क के रूप में पहचाना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं भारत की तरह अमेरिका भी ब्रिटेन की गुलामी की जंजीरों में कई सालों तक जकड़ा रहा. आखिर कैसे अमेरिका को आजादी मिली, अमेरिका कब आजाद हुआ? ब्रिटेन दुनिया के लगभग जिन 80 देश पर अपनी हुकूमत चलाई उन देशों में अमेरिका भी शामिल रहा था. भारत की तरह अमेरिका पर भी कई सालों तक ब्रिटेन ने शासन किया. आज गुलामी के इतिहास के पन्नों को पलट कर देखते हैं तो जानकर एक बार आश्चर्य होता है कि क्या दुनिया का महा शक्तिशाली देश अमेरिका जो अपनी उंगलियों पर किसी भी देश को नचा सकता है वह भी कभी ब्रिटिश का गुलाम था.
अमेरिका कब हुआ आजाद
1607 में अमेरिका के अंदर ब्रिटेन ने पहली बार अपने कदम रखे थे. कुछ ही वर्षों में अमेरिका पर ब्रिटेन के साम्राज्य का वर्चस्व कायम हो गया. लाखों लोगों की लड़ाइयां, हजारों जानें गवाने के बाद 4 जुलाई 1776 को अमेरिका ने ब्रिटिश साम्राज्य से अपनी आजादी हासिल करने का ऐलान कर दिया. लेकिन आजादी की लड़ाई अमेरिका 1783 तक लड़ता रहा. यही वजह है कि अमेरिका हर साल 4 जुलाई को अपनी स्वतंत्रता दिवस के रूप में मानता है. इस वर्ष अमेरिका 4 जुलाई को अपना 248 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.
अमेरिका कैसे हुआ था गुलाम
अमेरिका की गुलामी को लेकर कहा जाता है कि क्रिस्टोफर कोलंबस जब भारत की यात्रा करने के लिए यूरोप से प्रस्थान किया था, तब क्रिस्टोफर अपने रास्ते से भटक गया और गलती से अमेरिका जा पहुंचा. उसे एक नए देश के बारे में पता चला इसके बाद कोलंबस ने अपने लोगों को इसकी सूचना दी. अंग्रेजों की आदत थी, जहां पर उन्हें संभावनाएं दिखाई दी, उन्होंने उसको अपना गुलाम बना लिया.
अमेरिका में कैसे मनाया जाता है आजादी दिवस
स्वतंत्रता दिवस पर पूरे अमेरिका में अवकाश होता है. अमेरिकी राष्ट्रपति और वहां की फर्स्ट लेडी व्हाइट हाउस से देश के नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद पेश करते हैं. अमेरिका अपने स्वतंत्रता दिवस पर परेड का आयोजन करता है. परेड के दौरान अमेरिका की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलती है. 4 जुलाई के शाम के वक्त आतिशबाजी की जाती है. अमेरिका वासी एक दूसरे को बधाई संदेश देते हैं.
आजादी हासिल करने के लिए अमेरिका ने कितने वर्षों तक किया संघर्ष
ब्रिटिश अमेरिका में 1607 में अपने पैर जमाने की शुरुआत कर दी थी. 1776 में अमेरिका अपनी स्वतंत्रता की घोषणा कर देता है. लेकिन 1783 तक अंग्रेजों के खिलाफ आजादी के जंग जारी रहती है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है, आजादी के लिए लगभग 25000 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी.