US News : दुनिया में मां और बेटे का रिश्ता सबसे पवित्र और सुरक्षित माना जाता है लेकिन अमेरिका से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. एक 20 वर्षीय छात्र के ऊपर अपनी ही मां की हत्या का आरोप लगाया गया है. एक बहुत ही मामूली सी बात को लेकर लड़के का गुस्सा इतना ज्यादा बढ़ गया कि उसने अपनी मां के गले को दबा कर हत्या कर दिया. हत्या के बाद छात्र ने स्वयं ही पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके पुलिस को इसकी सूचना दी. इस छात्र की मां ने उससे कमरा साफ करने और नौकरी की तलाश करने को कहा था, जिस पर लड़के का गुस्सा फूट पड़ा और उसने अपनी मां की हत्या कर दी.
छात्र ने हत्या करके खुद को किया आत्मसमर्पण
मां बेटे में कहा सुनी के दौरान बात बिगड़ गई और बेटे ने मां के गले को दबा दिया. मां बेहोश हो गई और बेटे को लगा कि मां मर चुकी है. उसने फौरन 911 पर कॉल करके अपने घर में एक मृत व्यक्ति की सूचना दी. WGNTV की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस पहुंची तो लड़के ने खुद को आत्मसमर्पण कर दिया और कथित तौर पर उसने अपराध को कबूल कर लिया.
जब पुलिस घर में दाखिल हुई तो उन्होंने 43 वर्षीय उसकी मां शैनेल बंर्स को बेहोशी की हालत में पाया. उनकी गर्दन पर गंभीर चोट होने के निशान मिले. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन दो दिनों के बाद उनकी सांसे थम गई और मृत्यु हो गई.
यह मामला जब अदालत में पहुंचा तो अदालत के दस्तावेजों के अनुसार मौत दम घुटने से हुई है लेकिन इसे हाथ से गला घोंटने से हुई हत्या ही माना जायेगा. महिला शिकागो में स्थित एक विश्वविद्यालय में सहायक उपाध्यक्ष के तौर पर कार्यरत थी. खबर के मुताबिक छात्र की मानसिक स्थिति खराब होने की जानकारी सामने आई है.