100TOPNEWS

Hurricane Beryl : टेक्सास के तटीय हिस्सों में बेरिल तूफ़ान ने मचाई भयंकर तबाही, 20 लाख लोगों के घरों में छाया अंधेरा

Hurricane Beryl

Hurricane Beryl : कैरिबियन के हिस्सों में तबाही मचाता हुआ बेरिल तूफ़ान अब टेक्सास पहुंच चुका है. टेक्सास के ह्यूस्टन शहर में भारी बारिश और तेज हवाओं ने जमकर कहर मचाया है. इस तूफ़ान और तेज बारिश के चलते 2 लोगों की मौत हो गयी है साथ ही लगभग 2 लाख घरों की बिजली गुल हो गई है. कैरिबियन इलाकों की तुलना में इस तूफ़ान की तीव्रता कम हो गई है लेकिन उसके बावजूद भी इस तूफ़ान से रिहायसी इलाकों को भारी नुकसान हुआ है. यह तूफ़ान सोमवार को बिलकुल सुबह- सुबह मोटागोर्डा के तटीय इलाकों में तेज हवाओं और मूसलाधार भारी के साथ पंहुचा. अमेरिकी राष्ट्रीय तूफ़ान केंद्र (NHC) के अनुसार यह तूफ़ान अब अपने पीक से नीचे आ रहा है. अब इसके तेजी से कमजोर होने की पूर्ण संभावना है.

अमेरिका में हजारों उड़ाने हुई रद्द

बेरिल तूफ़ान ने दैनिक जीवन को बूरी तरह से प्रभावित किया है. एयरपोर्ट से लेकर बंदरगाह तक को बंद करना पड़ा है. तबाही मचाने वाली हवा और तेज बारिश की वजह से 2 नागरिकों के मौत के आकड़ें दर्ज किये गये हैं. वहीँ पिछले सप्ताह इस तूफ़ान की वजह से 12 लोगों की मौत हुई थी. इस तूफ़ान के कारण कम से कम 1300 उड़ानों को रद्द करना पड़ा है. साथ ही कई महत्वपूर्ण तेल बंदरगाहों के कार्यों को आगामी निर्देश के लिए ठप कर दिया गया है.

एक सप्ताह से बेरिल तूफ़ान प्रथ्वी के अलग -अलग क्षेत्रों में मचा रहा है तबाही

शुरुआत में बेरिल तूफ़ान ने जमैका, ग्रेनेडा सेंट विसेंट और ग्रेनेडाइंस में संसाधनों को क्षतिग्रस्त किया था. इसी तूफ़ान के वजह से लगभग 12 लोगों की मौत हुई थी. अब यह तूफ़ान कैरिबियन के क्षेत्रों से निकल कर अमेरिका के क्षेत्रों में प्रवेश कर चूका है. वर्तमान में इसकी स्पीड 12 मील प्रतिघंटे की बताई जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रीय तूफ़ान केंद्र के मुताबिक इसका असर अभी आने वाले दिनों तक रहने की उम्मीद है.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top