US Presidential Election 2024 : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election 2024) को लेकर डेमोक्रेटिक पार्टी में लगातार उथल पुथल देखने को मिल रही है. ऐसी खबरों का सिलसिला रुक नहीं रहा है जिनमें 81 वर्षीय राष्ट्रपति जो बाइडेन को लेकर बताया जा रहा है कि वह अब अपने आगामी कार्यकाल की सेवा देने में सक्षम नहीं होंगे. जिस पर अब व्हाइट हाउस के प्रवक्ता की ओर से इन अफवाहों को लेकर टिप्पणी की गई है.
ट्रंप की बढ़त से पार्टी के अन्दर घबराहट
पिछले सप्ताह डोनाल्ड ट्रंप और बाइडेन के बीच एक डिबेट हुई थी. जिस डिबेट में ट्रंप ने बाइडेन को हरा दिया था. जिससे डेमोक्रेटिक पार्टी के अन्दर भी चिंता बढ़ गई थी. खबरे थी कि ट्रंप की बढ़त से पार्टी के अन्दर घबराहट के चलते चर्चाएं शुरू हो गई हैं और उम्मीदवार की भी खोज की जा रही है. न्यूयार्क टाइम्स और सीएनएन के मुताबिक राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने एक प्रमुख सहयोगी से कहा है कि यदि वह अमेरिकी जनता को सीघ्र यह विश्वास नहीं दिला पाते कि इस पद के कार्यों के निर्वहन के लिए वह बिलकुल सक्षम है तो इससे उनका आगामी चुनाव में जीतना मुश्किल हो जायेगा.
क्या बाइडेन बने रहेंगे राष्ट्रपति पद के प्रमुख उम्मीदवार
राष्ट्रपति बाइडेन की उम्मीदवारी को लेकर व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जीन पियरे जो अमेरिकी राजनीति सलाहकार हैं, उनकी ओर स्पष्टीकरण आया है. उन्होंने इन सभी रिपोर्ट्स को ख़ारिज कर दिया है. और जोर देकर बताया है कि पार्टी के अन्दर बाइडेन का नामांकन वापस लेने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने आगे बाताया कि वह राष्ट्रपति के चुनाव में जीत दर्ज करने की रेस बने हुए हैं. इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि डेमोक्रेटिक पार्टी के उच्च नेताओं के साथ भी एक आपातकालीन बैठक हुई है. जिसमें सभी गवर्नरों ने बाइडेन को समर्थन देने की बात कही है. राष्ट्रपति बाइडेन भी इस बात का स्वीकार कर चुके हैं कि ट्रंप के सामने बहस में कमजोर पड़ गये थे. इसी साल 5 नवंबर को अमेरिका में चुनाव होना है.