Modi Russia visit : रूस के दौरे पर पहुंचें प्रधानमंत्री मोदी का पुतिन ने निजी मुलाकात के तहत जमकर दोस्ताना स्वागत किया. पुतिन ने गर्मजोशी के साथ पीएम मोदी को गले लगाया. राष्ट्रपति पुतिन मोदी को अपने सरकारी आवास नावो ओगरियोवो ले गये. जहां दोनों के बीच एक निजी बैठक हुई. पुतिन ने मोदी को पुनः भारत का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी. उन्होंने मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि आपके अपने विचार बहुत मजबूत हैं. आप बहुत ही उर्जावान व्यक्ति हैं जो आपके देश की जनता के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होता है. बातचीत के दौरान मोदी ने हाल में हुए चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि उनको देशवासियों ने देश की सेवा करने का मौका दिया है. इस पर पुतिन ने जवाब दिया कि आपने भी तो अपने पूरे जीवनकाल के एक एक क्षणों को भारतीयों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया. इन दोनों देश के राष्ट्र अध्यक्षों की मुलाकात को लेकर जेलेंस्की ने भी अपनी टिप्पणी दी है. मोदी का पुतिन को गले लगाना यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को बिलकुल भी रास नहीं आया. उन्होंने एक्स पर अपने जमकर गुस्से को जाहिर किया.
मोदी ने खूनी अपराधी को गले लगाया – जेलेंस्की
रूस के दौरे पर पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री मोदी का पुतिन से मिलना पसंद नहीं आया. यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार मोदी रूस के दौरे पर पहुंचे हैं. इस मुलाकात को जेलेंस्की ने शांति के लिए बहुत बड़ा खतरा बताया है. जेलेंस्की ने कहा है, जिस वक्त मोदी पुतिन से गले मिल रहे थे, उसकी वक्त रूस की खतरनाक मिसाइलें यूक्रेन के बेकसूर लोगों की जान ले रही थी. सोमवार को जब मोदी रूस पहुंचे उसी दिन रुसी हमले में यूक्रेन के लगभग 37 लोग मारे गये थे. इसी को लेकर जेलेंस्की ने कहा है, दुनिया के सबसे बड़े
लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री का खूनी को गले लगाते देखना बड़ी दुःख और निराशा की बात है.