26 January Weather Update: गणतंत्र दिवस (Republic Day) का दिन देश के लिए बेहद खास होता है इस दिन मौसम (Weather) भी बेहद साफ रहने वाला है. मौसम विभाग ने 26 जनवरी के लिए पूर्वानुमान बताया है. ऐसे में दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में भी मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है. 26 जनवरी के दिन कई खास कार्यक्रम होने वाले हैं जब हमारा देश अपनी ताकत दिखाएगा. इस दिन भारत परेड और झांकियां निकालेगा. मौसम विभाग की तरफ से जो पूर्वानुमान (26 January Weather Update) लगाया गया है इस दिन तापमान थोड़ा गिरने की संभावना है.
आज से साफ रहेगा तापमान (26 January Weather Update)
मौसम विभाग के मुताबिक यह बताया गया है कि, पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिणी हवाओं की वजह से दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की गर्मी पड़ने लग गई है. लेकिन आज यानी 24 जनवरी के बाद से तापमान में थोड़ा गिरावट देखने को मिल सकता है. इस दिन के बाद से मौसम के थोड़े बदलने की उम्मीद है. 19 जनवरी की बात करें तो इस दिन से ही हल्का गर्म मौसम रहा है. अब सुबह शाम की ठंड पड़ रही है.
आने वाले समय में नहीं होगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस
दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों तक तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. आसपास के इलाकों में हुई बारिश की वजह से कोर थोड़ा बढ़ गया था लेकिन अब मौसम एकदम साफ हो रहा है. 26 जनवरी के दिन मौसम बिगड़ तो सुबह के समय थोड़ा असर देखने को मिल सकता है. धूप खिलने के बाद मौसम बिल्कुल साफ रहेगा.
इस दिन तक नहीं होगी बारिश
मौसम विभाग की तरफ से अगले दो हफ्तों तक का पूर्वानुमान अनुमान बताया गया है. इस दौरान मौसम एकदम साफ रहेगा. इतना ही नहीं 5 फरवरी तक बारिश होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है. ना ही तापमान ज्यादा गिरने की उम्मीद है.
इन जगहों पर रहेगा कोहरा
24 से 25 जनवरी तक कई ऐसी जगह है जहां पर कोहरा देखने को मिल सकता है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में बारिश होने की उम्मीद है. इसके अतिरिक्त, यह अनुमान है कि ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में कोहरा रहेगा.