100TOPNEWS

Air India Flight Advisory: कोहरे की वजह से लेट हुई कई फ्लाइट्स, एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी

Air India Flight Advisory

Air India Flight Advisory: आज शनिवार के दिन उत्तर भारत में कोर देखने को मिल रहा है. बता दें कि, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर घना कोहरा होने की वजह से 400 से भी ज्यादा फ्लाइट्स को उड़ान भरने में देरी हुई है. आज शनिवार के दिन भी दिल्ली एनसीआर में कोहरा बना हुआ है जिसकी वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है. कोहरे की वजह से फ्लाइट्स के शेड्यूल पर काफी असर पड़ा है.

अब इसे लेकर एयर इंडिया ने एक एडवाइजरी (Air India Flight Advisory) जारी की है. एडवाइजरी में यह कहा गया है कि लैंडिंग और टेकओवर के बावजूद भी कई फ्लाइट्स प्रभावित हो रही है. यात्रियों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वह अपनी फ्लाइट इनफॉरमेशन के लिए एयरलाइन से डिटेल ले सकते हैं.

इंडिगो फ्लाइट ने जारी की एडवाइजरी (Air India Flight Advisory)

 

इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo) ने शनिवार की सुबह ही यात्रियों सुविधा के लिए एडवाइजरी जारी कर जानकारी दी है. एयरलाइंस की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो रही है जिसकी वजह से फ्लाइट के शेड्यूल में बदलाव आ रहे हैं. इसकी जानकारी यात्रियों को दी जा रही है.

सभी यात्रियों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वह ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने फ्लाइट का स्टेटस देख सकते हैं. वहीं, इंडिगो ने एक दूसरा पोस्ट भी शेयर किया है जिसमें लिखा है. दिल्ली में कोहरा बढ़ता ही जा रहा है जिसकी वजह से विजिबिलिटी कम हो रही है. दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेकओवर को रोका गया है.

एयर इंडिया की एडवाइजरी

 

टाटा ग्रुप एयरलाइन इंडिया ने भी यात्रियों के लिए अपनी एडवाइजरी जारी की है. एयर इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, जो भी यात्री यात्रा के लिए एयरपोर्ट पर जा रहे हैं इससे पहले उन्हें https://www.airindia.com/in/en/manage/flight-status.html पर जाकर फ्लाइट की पूरी डिटेल के बारे में स्टेटस चेक कर लेना चाहिए.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top