Bank Holidays in December: साल 2024 का आखरी महीना दिसंबर(December) बस शुरू ही होने वाला है इस महीने में बैंक की छुट्टियां ही छुट्टियां रहेगी. अक्सर लोगों के कई ऐसे पेंडिंग काम होते हैं जिसे बैंक में करना बहुत जरूरी होता है. अगर आपका भी ऐसा ही कोई जरूरी काम है तो आप इस समय से पहले पूरा कर लीजिए.
दिसंबर के महीने में पूरे 17 दिन के बैंक हॉलिडे(Holidays) रहेंगे. यह त्यौहार रीजनल और नेशनल हॉलिडे(national holiday) है. इस महीने में पांच रविवार और दो शनिवार पढ़ रहे हैं इस दिन तो बैंक बंद ही रहता है. इसके अलावा कहीं और छुट्टियां है जिसकी वजह से बैंक बंद रहेगा. ज्यादातर बैंक (Bank Holidays in December) के कम फोन से ही हो जाते हैं लेकिन लोन जैसे काम के लिए ब्रांच जाना पड़ता है. और आपका भी कोई जरूरी काम है तो छुट्टियां से पहले कर लीजिए.
दिसंबर के महीने में बैंक Holidays
1 दिसंबर को रविवार का दिन है इसलिए देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
3 दिसंबर का दिन भी खास है इस दिन गोवा में सेंट फ्रांसिस जेवियर डे मनाया जाएगा। इस सभी बैंक बंद रहेंगे.
8 दिसंबर को भी रविवार पड़ रहा है इसलिए देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
12 दिसंबर मंगलवार के दिन पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा के मौके पर बैंकों में अवकाश रहेगा.
13 दिसंबर को भी निपटा सकते हैं.
इसके बाद
14 दिसंबर को शनिवार पढ़ रहा है इस दिन देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। जरूरी काम को आप
15 दिसंबर को रविवार पड़ रहा है जिसकी वजह से देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
18 दिसंबर को बैंक में हॉलीडे है क्योंकि इस दिन बुधवार को यू सोसो थाम की डेथ एनिवर्सरी है। इस वजह से मेघालय में सभी बैंक बंद रहेंगे.
19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाएगा और इस मौके पर गोवा में सभी बैंक बंद रहेंगे.
22 दिसंबर को रविवार पड़ रहा है जिसकी वजह से बैंक में हॉलीडे रहेगा.
24 दिसंबर को क्रिसमस ईव के अवसर पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
25 दिसंबर को पूरा देश धूमधाम से क्रिसमस मनाने वाला है इस मौके पर सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी.
26 दिसंबर को क्रिसमस का सेलिब्रेशन मिजोरम नगालैंड और मेघालय में मनाया जाएगा, इसलिए इस दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी.
इन तारीख पर नहीं होंगे काम
बैंक हॉलिडे पर आपका कोई भी जरूरी काम नहीं हो पाएगा इसलिए आप किसी दूसरे दिन इन्हें कर सकते हैं। दिसंबर के महीने में बीच में गैप भी दिए गए हैं जब छुट्टी नहीं है आप इस दौरान अपने जरूरी काम निपटा सकते हैं।