100TOPNEWS

Blinkit Ambulance Service: ब्लिंकिट के CEO ने जारी की बड़ी सुविधा, सिर्फ 10 मिनट में मिलेगी एम्बुलेंस

Blinkit Ambulance Service

Blinkit Ambulance Service: अब तक हमारे घर पर ग्रोसरी का सामान केवल 10 मिनट में पहुंच जाता था. लेकिन अब अगर आपके साथ किसी तरह का हादसा होता है तो सिर्फ 10 मिनट में एंबुलेंस भी आपके घर तक पहुंच जाएगी. बता दें कि, ब्लिंकिट(Blinkit) की क्विक कॉमर्स कंपनी ने एम्बुलेंस सर्विस( Blinkit Ambulance Service) को लांच किया है. इस सर्विस की शुरुआत भी ब्लिंकिट की तरफ से सिटी गुरुग्राम से शुरू की गई है. आम जनता के लिए यह सुविधा काफी खास रहने वाली है.

एंबुलेंस बुक करने का ऑप्शन

 

ब्लिंकिट के सीईओ ने इमरजेंसी सर्विस को लांच किया है और इसकी जानकारी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है. उन्होंने जानकारी को शेयर करते हुए लिखा है, 10 मिनट में एंबुलेंस. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि इस भरोसेमंद सर्विस को जल्द से जल्द सिटी के हर कोने तक पहुंचाया जाएगा. इस सर्विस के लिए पहला कदम उठा लिया गया है जिसे गुरुग्राम से शुरू किया गया है. थोड़े समय बाद आपको ब्लिंकिट पर इस सर्विस का ऑप्शन भी दिखने लगेगा.

एंबुलेंस में मिलेगी सुविधा (Blinkit Ambulance Service)

 

आपको इस एंबुलेंस में कई तरह की सुविधा भी मिलेगी. इसमें लाइफ सेविंग इक्विपमेंट भी मौजूद है ऑक्सीजन सिलेंडर, आईडी स्ट्रेचर मॉनिटर बाकी जरूरी है इमरजेंसी दवाइयां भी मिल जाएगी. इसके अलावा आपको एंबुलेंस में पैरामेडिकल असिस्टेंट भी मिल जाएगा.

सर्विस का होगा विस्तार

 

ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींढसा सनी यह भी बताया है कि इस माध्यम से किसी तरह का मुनाफा कमाना नहीं है बल्कि इस फायदे से कस्टमर को सर्विस देना है. इस सर्विस को सावधानी से आगे बढ़ाया जाएगा। लोगों के लिए यह काफी मददगार साबित होगा. सुविधा से जरूरतमंद लोगों की काफी मदद हो पाएगी जिन्हें समय पर एंबुलेंस नहीं मिल पाता है.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top