100TOPNEWS

Delhi NCR Earthquake: दिल्ली में आया तगड़ा भूकंप, पीएम मोदी ने लोगों से की ये अपील

Delhi NCR Earthquake

Delhi NCR Earthquake: सोमवार के दिन दिल्ली एनसीआर(Delhi NCR) में तेज भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. तेज भूकंप के झटकों की वजह से लोग डर गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए. इस तरह की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने लोगों से अपील की है. पीएम ने लोगों से अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखने की बात कही है और लोगों के लिए चिंता जाहिर की है.

इतना ही नहीं दिल्ली एनसीआर में सुबह-सुबह भूकंप के झटके 5:36 मिनट पर महसूस किए गए हैं. इस दौरान भूकंप की तीव्रता देखी जाए तो यह 4.0 मापी गई है. भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी की यह जमीन से 5 किलोमीटर नीचे रहा था. भूकंप के झटके से दिल्ली एनसीआर की पूरी जमीन तेज आवाज से कांपने लगी थी.

बता दें कि, भूकंप के झटके को पूरे 10 सेकंड तक महसूस किया गया था. ऐसे में सभी लोग परेशान हो गए थे। भूकंप के झटको से लोगों के घरों के खिड़की दरवाजे तक हिलने लगे थे.

पीएम मोदी ने क्या कहा (Delhi NCR Earthquake)

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप के सको को लेकर कहा है कि दिल्ली एनसीआर के आसपास भूकंप आया है. ऐसे में हर किसी से शांत और सुरक्षा का पालन करने का आग्रह किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी बताया है कि अधिकारी ऐसी स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं.

बता दें कि, भूकंप के झटके से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, मेरठ, बुलंदशहर जैसे आसपास के इलाके भी हिल गए. भूकंप की तेज आवाज की वजह से लोगों में घबराहट फैल गई है. दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं जिससे लोग काफी डर चुके हैं. राजनीतिक नेता गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा है कि भूकंप काफी डरावना था महादेव सभी को सुरक्षित रखें.

भूकंप को लेकर क्या बोली आतिशी

 

भूकंप के तेज झटकों को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी(Atishi) ने कहा है कि भूकंप बहुत जोर से आया है. मैं भगवान से यह प्रार्थना करती हूं कि सभी लोग सुरक्षित रहें. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों की सुरक्षा की कामना की है. इतना ही नहीं दिल्ली एनसीआर जोन 4 में आता है जो सबसे ज्यादा भूकंप से प्रभावित क्षेत्र माना जाता है. खासकर यमुना नदी के आसपास बनी हुई बिल्डिंगों में रहने वाले लोगों के लिए यह ज्यादा खतरनाक साबित होता है.

भूकंप के झटकों ने बीजेपी नेता को हिलाया
 

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता तेजिंदर बग्गा ने सोशल मीडिया पर यह बताया है कि भूकंप के झटके बड़ी तेज लगे थे. इस दौरान भाजपा नेता भी भूकंप के तेज झटके से हिल गए थे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वह लोगों का अनुभव पूछ रहे हैं.

बता दें कि, इसी बीच दिल्ली पुलिस ने भी एक बयान जारी किया है और आपातकालीन सहायता के लिए इमरजेंसी नंबर डायल करने को कहा है. भूकंप आने के दौरान अगर किसी तरह की परेशानी होती है तो दिल्ली पुलिस की तरफ से 112 नंबर डायल करने की अपील की गई है. इस तरह से तुरंत ही लोगों की सहायता के लिए प्रशासन मौजूद हो जाती है.

यह भी पढ़ें – Mahakumbh Special Train: अब वंदे भारत से जा सकते हैं महाकुंभ, जानिए क्या है टाइमिंग और स्टॉपेज

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top