High Alert In Sambhal: संभल(Sambhal) जिले में रविवार के दिन एक बड़ी हिंसा हुई थी. इसके बाद से ही पुलिस प्रशासन पूरे अलर्ट(Alert) मोड पर है. आज जुम्मे की रात है, जिसे लेकर पुलिस चौकन्ना हो गई है और चप्पे चप्पे पर सुरक्षा तैनात है. इसके अलावा स्थानीय पुलिस (High alert In Sambhal) ने मस्जिद के आसपास के इलाकों में फ्लैग मार्च भी निकाला. अब मामला धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है लेकिन लोगों की सुरक्षा अभी भी पुलिस की पहली प्रायोरिटी है.
मुस्लिम गुरुओं की हुई बैठक
इलाके का हाल-चाल देते हुए स्थानीय एसपी ने बताया कि माहौल अभी पूरी तरह से शांत है. जुम्मे की रात के लिए किस तरह की खास तैयारी की गई है इस बारे में उनसे पूछा गया. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और हम किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.” एसपी नहीं अभी बताया कि स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन नमाज की रात के लिए मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक करेगी.
कोर्ट में पेश हुई सर्वे रिपोर्ट
जुम्मे की नमाज की बात करें तो जमा मस्जिद की सर्वेक्षण रिपोर्ट आज कोर्ट में भी पेश की जाएगी. इस मामले को लेकर मुस्लिम और हिंदू पक्ष के वकील पूरी तरह से तैयारी में जुट गए हैं. हिंदू पक्ष के वकील ने कहा, मुस्लिम पक्ष को जवाब देना है उसके बाद हम पूरी तरह से तैयार हैं. मुस्लिम पक्ष के जवाब देने के बाद ही हम अपनी आगे की रणनीति तय करेंगे.” वही मुस्लिम पक्ष का कहना है कि, “हमारी पूरी तैयारी हो चुकी है अपने पक्ष को साबित करने के लिए हमारे पास सबूत भी है जो हम अदालत में पेश करेंगे.”
पांच जिलों में जारी हुआ अलर्ट
#WATCH | UP: Drone cameras and Security forces deployed in Sambhal ahead of Friday prayers pic.twitter.com/wUrSwGk6Vg
— ANI (@ANI) November 29, 2024
इस पूरे मामले को लेकर पांच जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. मुरादाबाद के मंडल आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने भी संभल में कई स्थानों पर पुलिस बल को तैनात किया है. इस पूरे मामले को लेकर मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की है.