Hindu Jodo Yatra: आज देश में एक नई यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. यह यात्रा हिन्दुओं के हक़ के लिए किया जा रहा है. इस यात्रा की शुरुआत बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री(Dhirendra Krishna Shastri) आज यानी 21 नवंबर से शुरू करने वाले है. यात्रा का सीधा उद्देश्य की राजनीतिक पार्टी के लिए नहीं बल्कि हिन्दुओं को जागरूक करने के लिए की जा रही है. दरअसल आज 21 नवंबर से 29 नवंबर तक चलने वाली इस यात्रा(Hindu Jodo Yatra) में खुद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदुओं को जाति-पाति से ऊपर उठकर एकता का संदेश देते हुए नजर आएँगे. बता दें यह यात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होकर ओरछा तक जाएगी. इस यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों भक्त इकठ्ठा हुए है. इस पदयात्रा को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए तमाम जानकारी दी है.
छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं: बाबा बागेश्वर
उन्होंने मीडिया से बताया कि ये जो हजारों की भीड़ में फ्लैशलाइट लिए खड़े है यह बता रही है कि बागेश्वर में यह जगे हुए भारत के 2024 के जगे हुए हिंदू हैं. अब पहले जैसे वह हिन्दू नहीं बचे है जिसे आप थप्पड़ मरोगे और वह भाग जाएंगे. यह वो हिन्दू है जिन्हे आप छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं. उन्होंने यह भी बताया कि यह हिन्दू हिंसा वादी नहीं अहिंसा वादी है. क्योंकि उनके हाथ में तलवार नहीं है, विचार की तलवार है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस पदयात्रा के जरिये हिन्दुओं को सच्चाई की किताब के साथ साथ रामायण और गीता देना चाहते हैं. इस पदयात्रा के जरिये हिन्दुओं को जागरूक करना चाहते है ताकि वह अपने हक़ के लिए लड़ें और हिन्दू की बात के साथ साथ सविंधान की बात बोले.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मीडिया से बात करते पूरी रामायण के बारें में चर्चा की साथ ही देश के ऊपर सवाल भी उठायें. उन्होंने कहा कि, ”अब इससे बड़ा संकट क्या हो सकता है कि हमारे ही देश में रहकर हमारे ही मंदिरों पर कब्जा हो. राम के राज्य में राम का खाते हैं फिर भी राम के होने का सबूत मांगते हैं.” उन्होंने यह भी बताया कि देश बहुत सारे हिन्दू है फिर भी मंदिरों पर कब्ज़ा हो रहा है. इस लिए पदयात्रा के दौरान हिन्दुओं को जागरूक करेंगे कि अगर आपको कोई छेड़ता है तो आप उसको छोड़ों नहीं. जानकारी के लिए बता दें, आप भी इस पदयात्रा का हिस्सा बन सकते है.