100TOPNEWS

Traffic Management in Bareilly: बरेली शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए किया गया बड़ा बदलाव

Traffic Management in Bareilly

Traffic Management in Bareilly
:
बरेली शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को अच्छी बनाने के लिए पूरे शहर को चार जोन और 32 सेक्टर में बांटा गया है. प्रत्येक जोन में एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर रहेगा जो पूरे एक जोन को देखेगा.वही सभी जगह पर ऑनलाइन हाजिरी की भी व्यवस्था रहेगी जिससे कि वहां पर तैनात कर्मचारी अपने स्थान से हट न जाए.
वैसे शहर में जाम के झाम से लोगों को बचाने के लिए लगातार कई प्रयास पुलिस कर रही हैं.अभी हाल में ही पुलिस ने कई चौराहों में ट्रैफिक सिग्नल को यलो करने के साथ ही कट को अस्थाई बैरियर से बंद किया गया है.वही कई ट्रैफिक सिग्नलों में सिग्नल की टाइमिंग में भी परिवर्तन किया गया है.
शहर में आठ थाने हैं, (महिला थाना को छोड़कर) एक जोन दो थाना क्षेत्रों को जोड़कर बनाया गया है. पहले जोन में बारादरी व कैंट थाना, दूसरे जोन में कोतवाली व प्रेमनगर, तीसरे जोन में सुभाष नगर व किला और चौथे जोन में इज्जतनगर व सीबीगंज थाने को रखा गया है. इन्हीं चार जोन को 32 सेक्टरों में बांटा है. यह सेक्टर उस जोन के ट्रैफिक लोड के अनुसार बांटे गए है.

इस तरह होगी ट्रैफिक पुलिस की तैनाती

 

पहले जोन में 11 सेक्टर बनाए गए हैं. दूसरे जोन में 10 सेक्टर, तीसरे जोन में सात और चौथे जोन में चार सेक्टरों को बनाया गया है. इस व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए भी ट्रैफिक पुलिस ने पूरी योजना बनाई है. हर जोन में एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर (टीआई) की ड्यूटी तैनात की गई है. यही टीआई उस जोन का जोन प्रभारी भी होगा. इसी तरह से सभी सेक्टरों में 32 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर होगे.

शहर में होगा सुधार

 

सभी टीएसआई समय-समय पर अपने-अपने सेक्टरों की रिपोर्ट जोन प्रभारी यानी टीआई को सौंपेंगे. यदि कोई समस्या है तो उससे भी अवगत कराएंगे. इसके अलावा चौराहों पर ड्यूटी में हेड कांस्टेबल,कांस्टेबल तथा होमगार्ड लगाए जाएंगे. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि इस तरह की व्यवस्था के बाद से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद है.
सभी की निगरानी को लगेंगी इंटरसेप्टर और जिप्सी सभी प्वाइंटों पर ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी लगे हैं या फिर नहीं इसके लिए एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने दो मोबाइल यूनिट इसमें एक इंटरसेप्टर और एक जिप्सी की ड्यूटी है. इंटरसेप्टर जोन 1 तथा 2 में घूम करके वहां की स्थिति देखेगा जबकि जिप्सी जोन 3 तथा 4 में घूमने के बाद वहां की स्थिति की रिपोर्ट एसपी ट्रैफिक को सौंपेंगी. जिससे यह देखा जा सके कि कौन-कौन ड्यूटी पर है और कौन नहीं.

शहरवासियों से सहयोग की अपील

 

एसपी यातायात मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि ये व्यवस्था चौराहों व रास्तों पर जाम की स्थिति, वाहनों की औसत आवाजाही व अन्य बिंदुओं की समीक्षा के बाद लागू की जा रही है. प्रयास किया गया है कि इससे शहर के लोगों को सुविधा मिले और यातायात सुगम बने. नागरिकों और वाहन चालकों से नई व्यवस्था को लागू करने में सहयोग की उम्मीद है. व्यवस्था सफल होने पर कुछ अन्य चौराहों पर मौजूदा व्यवस्था को बदला जाएगा.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top