Most Things Search In Google: साल 2024 का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा है इसके जाने के साथ ही गूगल(Google) ने एक लिस्ट जारी की है. लिस्ट को देखने के बाद यह पता चलता है कि लोगों ने गूगल पर किन सवालों को सबसे ज्यादा सर्च(Most Things Search In Google) किया है. साल 2024 में पूरे साल किन-किन चीजों को सर्च किया गया है जिन कीवर्ड के इस्तेमाल किए गए हैं वह काफी चर्चा में है.
साल 2024 में कई नई चीज सुर्खियों में रही है जैसे कि क्रिकेटर विराट कोहली के बेटे का नाम, हीरा मंडी फिल्म रिलीज होने के साथ ही लोगों ने तवायफ का मतलब जानना शुरू कर दिया. मोए मोए ऐसे फनी जोक्स को भी लोगों ने खूब समझने की कोशिश की. गूगल ने ऐसी ही चीजों की एक लिस्ट तैयार की है.
गूगल पर सर्च की गई सबसे ज्यादा चीज(Most Things Search In Google)
1. ऑल आइज राफाह का मतलब
2. अकाय का मतलब
3. सर्वाइकल कैंसर तवायफ का मतलब
4. डिम्यूर का मतलब
5. मोए मोए का इस्तेमाल
6. स्टंप्ड का मतलब
7. गुड फ्राइडे का मतलब
घूमने के लिए सबसे ज्यादा सर्च की गई जगह
सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है इस मौसम में लोग ज्यादातर कहीं बाहर घूमने जाना पसंद करते हैं. इस साल गूगल पर कई घूमने की जगह को सर्च किया गया है. इसमें बेस्ट बेकरी, कैफे मंदिर एयर क्वालिटी इंडेक्स, शिव मंदिर आदि जैसी जगहों को सर्च किया गया है.
नियर मी वाले सवाल
1. एयर क्वालिटी इंडेक्स
2. पोलियो दवा
3. शिव मंदिर
4. बेस्ट कॉफी
5. हनुमान मंदिर
6. बेस्ट बेकरी
7. स्पोर्ट्स बर
8. राम मंदिर
साल 2024 में इन लोगों को सबसे ज्यादा किया गया सर्च
साल 2024 में कई बड़ी पर्सनालिटी को सर्च किया गया है. इस साल यह सभी नाम खूब चर्चा में भी रहे हैं. इन नाम में चिराग पासवान, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार, विनेश फोगाट, पवन कल्याण, शशांक सिंह, पूनम पांडे, राधिका मरचेंट, अभिषेक शर्मा, लक्ष्य सेन शामिल है.