100TOPNEWS

Prasar Bharati OTT App Waves: ओटीटी प्लैटफॉर्म्स को टक्कर देगा प्रसार भारती, अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म किया लॉन्च

Prasar Bharati OTT App Waves
Prasar Bharati OTT App Waves: भारत के सार्वजनिक प्रसारक ‘प्रसार भारती‘ का नाम आपने तो सुना ही होगा. बीते दिन बुधवार को प्रसार भारती ने अपना खुद का OTT प्लेटफॉर्म ‘वेव्स (Waves)’ लॉन्च किया है. इस प्लेटफॉर्म में आपको मनोरंजन के तमाम चैनल्स मिल जाएंगे. इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल आप एंड्रॉइड और आईओएस पर कर सकते है. बीते दिन इस प्लेटफॉर्म को गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के उद्घाटन समारोह में लॉन्च किया गया. इस दौरान गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में शामिल गोवा के सीएम ने वेव्स की खासियत बताई और इस पल को भारतीय मनोरंजन उद्योग के लिए महत्वपूर्ण बताया. इस समारोह में लॉन्च के दौरान सीएम ने कहा, ‘मैं प्लेटफॉर्म पर फिल्मों और विभिन्न भाषाओं, खासकर कोंकणी में कंटेंट की विविधता को देखकर बहुत खुश हूं

OTT प्लेटफॉर्म ‘वेव्स’ की खासियत


इस OTT प्लेटफॉर्म की खासियत यह है कि आपको यहां हिंदी, अंग्रेजी, असमिया और तमिल सहित 12 से ज्यादा भाषाओं में कंटेंट देखने सुनने को मिलेंगे. इसके अलावा मनोरंजन के लिए गेम्स भी होंगे और शिक्षा ऑनलाइन शॉपिंग तमाम तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए यह प्लेटफॉर्म बनाया गया है.

इस प्लेटफॉर्म में 65 लाइव टीवी चैनल और वीडियो-ऑन-डिमांड का फीचर भी है. इस प्लेटफार्म को बताते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने कहा, ‘वेव्स ओटीटी सरकार के डिजिटल इंडिया विजन में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह ग्रामीण दर्शकों को भारतनेट के माध्यम से कंटेंट तक पहुंच प्रदान करके डिजिटल मीडिया और मनोरंजन के बीच की खाई को पाटता है.

लाइव चैनल्स की बात करें तो इसमें- डीडी इंडिया, डीडी किसान,डीडी न्यूज,डीडी भारती,बी4यू भोजपुरी,बी4यू कड़क,बी4यू म्यूजिक,9XM म्यूजिक और पिटारा मूवीज सहित कई सारे प्लेटफॉर्म्स मिल जाएंगे

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top