OTT प्लेटफॉर्म ‘वेव्स’ की खासियत
इस OTT प्लेटफॉर्म की खासियत यह है कि आपको यहां हिंदी, अंग्रेजी, असमिया और तमिल सहित 12 से ज्यादा भाषाओं में कंटेंट देखने सुनने को मिलेंगे. इसके अलावा मनोरंजन के लिए गेम्स भी होंगे और शिक्षा ऑनलाइन शॉपिंग तमाम तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए यह प्लेटफॉर्म बनाया गया है.
इस प्लेटफॉर्म में 65 लाइव टीवी चैनल और वीडियो-ऑन-डिमांड का फीचर भी है. इस प्लेटफार्म को बताते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने कहा, ‘वेव्स ओटीटी सरकार के डिजिटल इंडिया विजन में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह ग्रामीण दर्शकों को भारतनेट के माध्यम से कंटेंट तक पहुंच प्रदान करके डिजिटल मीडिया और मनोरंजन के बीच की खाई को पाटता है.
लाइव चैनल्स की बात करें तो इसमें- डीडी इंडिया, डीडी किसान,डीडी न्यूज,डीडी भारती,बी4यू भोजपुरी,बी4यू कड़क,बी4यू म्यूजिक,9XM म्यूजिक और पिटारा मूवीज सहित कई सारे प्लेटफॉर्म्स मिल जाएंगे