Prayagraj Mahakumbh 2025: 13 जनवरी से महाकुंभ मेले की शुरुआत होने वाला है. इस दौरान लोग देश-विदेश से प्रयागराज(Prayagraj) पहुंचेंगे। मेले में लगने वाले इस भिंड को हैंडल करने के लिए अप पुलिस कई तरह की सुविधा दे रही है. महाकुंभ के दौरान ठहरने के लिए होटल कॉटेज और गेस्ट हाउस की सुविधा की गई है जिसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. अगर आप भी ठहरने के लिए बुकिंग कर रहे हैं तो आपको साइबर अपराधियों से बचकर रहना होगा. फर्जी वेबसाइट के जरिए यह अपराध बढ़ रहे हैं इसलिए यूपी पुलिस अवेयरनेस बढ़ा रही है और लोगों को सावधान कर रही है.
इस साइड से करें बुकिंग(Prayagraj Mahakumbh 2025)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा नजर आते हैं. इस साइबर फ्रॉड से सावधान करने के लिए कुंभ मेले की बुकिंग का तरीका भी बता रहे हैं. वीडियो में आपको यह भी बताया जाता है कि किस तरह से साइबर अपराधी फेक वेबसाइट बना रहे हैं और लिंक के जरिए लोगों को चूना लगा रहे हैं. अगर आपको भी बुकिंग करना है तो आपको ऑफिशल वेबसाइट kumbh.gov.in पर जाकर बुकिंग करनी चाहिए. इस वेबसाइट पर आपको होटल गेस्ट हाउस और कॉटेज मिल जाएंगे.
महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएं, लेकिन साइबर स्कैम के जाल में न फंसें!
सिर्फ पंजीकृत वेबसाइट से बुकिंग कराएं, वरना साइबर ठग आपका ठिकाना भी गायब कर सकते हैं।
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें!प्रयागराज महाकुंभ में ठहरने के अधिकृत स्थानों की सूची निम्न लिंक से डाउनलोड… pic.twitter.com/9X6XzY7nxy
— UP POLICE (@Uppolice) January 5, 2025
यूपी पुलिस ने बढ़ाई जागरूकता
उत्तर प्रदेश पुलिस(UP Police) ने भी सोशल मीडिया पर लोगों को अवेयर किया है. लिखा गया है कि महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले लोगों को सावधान हो जाना चाहिए. आपको स्कैम के जाल में बिल्कुल नहीं फंसना चाहिए. आपको पंजीकृत वेबसाइट के जरिए ही बुकिंग करना चाहिए जिससे ठगी की बिल्कुल भी संभावना नहीं रहेगी. आजकल साइबर फ्रॉड के जरिए लोग फ्रॉड लिंक भेज रहे हैं और धोखाधड़ी कर रहे हैं. ऐसे में आपको सोच समझ कर ऑफिशल वेबसाइट के जरिए बुकिंग करना चाहिए.
यह भी पढ़ें – HMPV Virus Case In India: भारत में मिला HMPV का पहला केस, मासूम बच्चा हुआ संक्रमित