Weather Update Alert: कई राज्यों में सर्दी से लोगों को राहत मिल गई है वहीं अब पूर्वोत्तर भारत के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना भी है. दिल्ली(Delhi) की बात करें तो यहां पर सिर्फ सुबह और शाम की ठंड हो रही है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ कई और राज्यों में खूब ठंड पड़ रही है. दिल्ली एनसीआर की बात करें तो दोपहर के समय धूप खिल जाती है. लेकिन सुबह और शाम के समय ठंड बरकरार रहती है. दिल्ली में हवा की रफ्तार तेज हो गई है.
कई राज्यों में बढ़ेगा तापमान (Weather Update Alert)
मौसम विभाग के मुताबिक अगले आने वाले तीन दिनों के अंदर भारत में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बदलाव होने वाला है. वहीं, भारत में न्यूनतम तापमान दो दिनों के अंदर 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिर सकता है. तीन दिन बाद कोई बदलाव नहीं होगा महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर तापमान गिरने की संभावना है.
इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 10 फरवरी से क्षेत्र प्रभावित हो सकते हैं. आज से लेकर 11 फरवरी तक तमिलनाडु में हल्की बारिश होने के आसार है. असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. बता दें कि, होली से पहले सर्दी एक बार फिर लौट सकती है.
यहां अभी भी है ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक देखा जाए तो यूपी राजस्थान मध्य प्रदेश हरियाणा पंजाब जैसे राज्यों में अभी भी ठंड पड़ रही है. इसके अलावा यूपी और बिहार की बात करें तो यहां पर भी सुबह शाम की ठंड है. देश के मैदानी इलाकों की बात करें तो यहां पर 2.1 सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, राजगढ़, पंजाब, हरियाणा जैसे राजू में तापमान गिरने की संभावना है.
इस राज्य में चलेगी तेज हवा
राजस्थान में दवाओं की वजह से तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि फतेहपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों में राजस्थान के कई राज्यों में सीट लहर की संभावना नहीं है. आने वाले दो-तीन दिन के अंदर मौसम में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है जिसकी वजह से सर्दी बढ़ने के आसार हैं. इसके अलावा होली आते-आते ठंड का एहसास थोड़ा अधिक होने लगेगा.