Delhi Vidhan Sabha Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल हुए तैयार, जानिए किन-किन पार्टी ने जनता से किये बड़े-बड़े वादे
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhan Sabha Election) प्रचार अब शुरू हो चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियां लोगों को लुभाने के लिए तरह-तरह के चुनाव प्रचार कर रही हैं. चुनाव प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) कांग्रेस(Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) जीतने के लिए कमर कस चुके हैं. तीनों ही बड़े राजनीतिक दल हैं और अपनी अपनी जीत के लिए हर संभव कोशिश में लगे हैं. सभी राजनीतिक पार्टियों महिलाओं को लोभ देने के लिए तरह-तरह के वादे कर रही है. बीजेपी का संकल्प पत्र (Delhi Vidhan Sabha Election) भाजपा अपने दावे में यह कह रही है कि अगर दिल्ली में सरकार बन गई तो महिला समृद्धि योजना चलाई जाएगी जिसके तहत हर महीने ₹25,00 दिए जाएंगे. इसके अलावा अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार जीत हासिल करती है तो कैबिनेट की पहली बैठक में ही महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दे दी जाएगी. बीजेपी ने महिलाओं से यह वादा किया है कि घरेलू गैस सिलेंडर में ₹500 की सब्सिडी मिलेगी. इसके अलावा होली और दीपावली पर फ्री में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपए दिए जाएंगे और उनकी न्यूट्रिशन किट का भी ध्यान रखा जाएगा. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कहना है कि दिल्ली में सरकार आने पर वह अटल कैंटीन योजना लॉन्च करेंगे. झुग्गियों के लोगों को ₹5 में राशन दिया जाएगा. बीजेपी ने अपने दावे में यह भी कहा है कि वह बुजुर्गों को ₹3000 की पेंशन देगी. क्या है कांग्रेस सरकार का वादा कांग्रेस ने भी जनता से खूब बड़े वादे किए हैं उन्होंने कहा है कि सरकार आने पर प्यारी दीदी योजना के तहत महिलाओं को ₹25,00 दिया जाएगा. कांग्रेस का यह वादा है कि ₹500 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. अगर दिल्ली में सरकार आती है तो कांग्रेस 300 यूनिट बिजली फ्री कर देगी. इसके अलावा कांग्रेस का यह भी वादा है कि वह युवा उड़ान योजना के तहत हर महीने युवाओं को 8500 देंगे. कांग्रेस ने जनता से यह भी वादा किया है कि वह राशन किट में 5 किलो चावल 2 किलो चीनी 1 लीटर सरसों का तेल और 6 किलो दाल मुहैया कराएंगे. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि जीवन रक्षा योजना के तहत दिल्ली वासियों को 25 लख रुपए मुक्त दी जाएगी जो हेल्थ स्कीम है. क्या है आम आदमी पार्टी की गारंटी राजनीतिक वादों को लेकर आम आदमी पार्टी भी पीछे नहीं है उन्होंने महिला सम्मान योजना के तहत 21,00 देने का वादा किया है.इसके अलावा महिलाओं को डीटीसी बसों में फ्री में यात्रा करने की स्कीम जारी की जाएगी.आम आदमी पार्टी संजीवनी योजना के तहत 60 साल से ऊपर की महिलाओं और पुरुषों को प्राइवेट अस्पतालों में फ्री इलाज की सुविधा देगा. इसके अलावा 200 यूनिट फ्री बिजली 20 हजार लीटर पानी दिया जाएगा. आप सरकार ने यह भी वादा किया है कि बच्चों को फ्री शिक्षा स्कीम दी जाएगी. केजरीवाल ने अपनी गारंटी में यह भी कहा है कि पानी के गलत बिल को माफ किया जाएगा वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाई जाएगी.इसके अलावा बुजुर्गों को फ्री में तीर्थ यात्रा और मंदिर के पुजारी गुरुद्वारे के ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपए दिया जाएगा.