FIR Against Rahul Gandhi: राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के ऊपर FIR दर्ज किया गया है. यह मामला हर किसी को हैरान कर रहा है. विपक्षी नेता पर कई आरोप लगे हैं जिसमें सामूहिक अपराध और धमकाने का काम किया है. बता दें कि, संसद भवन में हाथापाई के मामले में दिल्ली पुलिस की तरफ से सांसद राहुल गांधी के खिलाफ या मामला सामने आया है. इस दौरान भाजपा(BJP) के कई सांसद भी घायल हुए थे.
The FIR against Sh. @RahulGandhi ji is nothing but a diversionary tactic in response to his staunch protest against the Home Minister.
A case against him for defending Babasaheb’s legacy is a badge of honour. And in any case, Rahul ji is already facing 26 FIRs due to the BJP’s…
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) December 19, 2024
राहुल गांधी से होगी पूछताछ (FIR Against Rahul Gandhi)
एफआईआर दर्ज(FIR Against Rahul Gandhi) होने के बाद अब दिल्ली पुलिस ने यह पूरा मामला जांच के लिए क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है. इसके अलावा लोकसभा स्पीकर को भी राहुल गांधी के खिलाफ हुई इस कार्रवाई की पूरी जानकारी दे दी गई है. क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुटी हुई है और लोकसभा सचिवालय से सीसीटीवी फुटेज खंगाल ने की बात करेगी. इस तरह से जांच को आगे बढ़ाया जाएगा क्राइम ब्रांच की टीम राहुल गांधी से पूछताछ भी कर सकती है.
इन धाराओं में हुई कार्रवाई
राहुल गांधी पर कई धाराओं में कार्रवाई की जा रही है. धारा 115 यानी कि अपनी इच्छा से चोट पहुंचाना, धारा 117 धारा 125 धारा 131 धारा 351 और धारा 3(5) की संगीन धाराओं के बाद अब क्राइम ब्रांच राहुल गांधी से पूछताछ करेगी.
कांग्रेसियों ने भी की शिकायत
संसद में धक्का मुख के मामले को लेकर कांग्रेस ने भी बीजेपी सांसदों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत नहीं यह बताया गया है कि भाजपा सांसदों से जानबूझकर धक्का मुक्की किया गया. इस वजह से कार्यकर्ताओं को घुटनों में भी चोट आई है उनके साथ बदसलूकी की गई है. इस तरह से राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है आगे क्या होगा यह जांच के बाद ही पता चलेगा.