100TOPNEWS

FIR Against Rahul Gandhi: राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, FIR के बाद पुलिस ने क्राइम ब्रांच को सौंपा मामला

FIR Against Rahul Gandhi

FIR Against Rahul Gandhi: राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के ऊपर FIR दर्ज किया गया है. यह मामला हर किसी को हैरान कर रहा है. विपक्षी नेता पर कई आरोप लगे हैं जिसमें सामूहिक अपराध और धमकाने का काम किया है. बता दें कि, संसद भवन में हाथापाई के मामले में दिल्ली पुलिस की तरफ से सांसद राहुल गांधी के खिलाफ या मामला सामने आया है. इस दौरान भाजपा(BJP) के कई सांसद भी घायल हुए थे.

राहुल गांधी से होगी पूछताछ (FIR Against Rahul Gandhi)

 

एफआईआर दर्ज(FIR Against Rahul Gandhi) होने के बाद अब दिल्ली पुलिस ने यह पूरा मामला जांच के लिए क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है. इसके अलावा लोकसभा स्पीकर को भी राहुल गांधी के खिलाफ हुई इस कार्रवाई की पूरी जानकारी दे दी गई है. क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुटी हुई है और लोकसभा सचिवालय से सीसीटीवी फुटेज खंगाल ने की बात करेगी. इस तरह से जांच को आगे बढ़ाया जाएगा क्राइम ब्रांच की टीम राहुल गांधी से पूछताछ भी कर सकती है.

इन धाराओं में हुई कार्रवाई

 

राहुल गांधी पर कई धाराओं में कार्रवाई की जा रही है. धारा 115 यानी कि अपनी इच्छा से चोट पहुंचाना, धारा 117 धारा 125 धारा 131 धारा 351 और धारा 3(5) की संगीन धाराओं के बाद अब क्राइम ब्रांच राहुल गांधी से पूछताछ करेगी.

कांग्रेसियों ने भी की शिकायत

 

संसद में धक्का मुख के मामले को लेकर कांग्रेस ने भी बीजेपी सांसदों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत नहीं यह बताया गया है कि भाजपा सांसदों से जानबूझकर धक्का मुक्की किया गया. इस वजह से कार्यकर्ताओं को घुटनों में भी चोट आई है उनके साथ बदसलूकी की गई है. इस तरह से राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है आगे क्या होगा यह जांच के बाद ही पता चलेगा.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top