Indira Bhawan Congress Headquarter: कांग्रेस(Congress) पार्टी ने अपना नया कार्यालय तैयार कर दिया है और उद्घाटन का समय भी नजदीक आ चुका है. कोटला रोड में कांग्रेस पार्टी का नया मुख्यालय बनाया गया है जिसका उद्घाटन भी किया जाएगा. इसमें कार्यालय का नाम इंदिरा भवन (Indira Bhawan) घोषित किया गया है. अभी जो कांग्रेस पार्टी का कार्यालय है वह 24 अकबर रोड पर है. कांग्रेस पार्टी ने लंबे समय तक अपने इस कार्यालय से काम किया था. बता दें कि, अकबर रोड का इतिहास रहा है 47 साल पहले इंदिरा गांधी के आपातकाल के दौरान यहां कार्यालय का स्थानांतरण किया गया था.
इंदिरा भवन को लेकर बोले कांग्रेस नेता (Indira Bhawan Congress Headquarter)
कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालयI(ndira Bhawan Congress Headquarter) को लेकर कांग्रेस नेता ने अपना बयान दिया है. कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा(Partap Singh Bajwa) ने कहा है कि, “यह एक बहुत ही अच्छा संकेत है देश को जीवंत विपक्ष की जरूरत है. धर्मनिरपेक्ष राष्ट्रवादी टैक्टर के लिए यह एक अच्छा अवसर है.” इसके अलावा पार्टी की नेता अंबिका सोनी ने कहा है कि, “कांग्रेस पार्टी के लिए यह बहुत अच्छी खबर है नया चरण काफी अच्छा होगा.” कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने भी कहा, “24 अकबर रोड ऐतिहासिक था और हमेशा ऐतिहासिक ही रहेगा. इस जगह से हमें कर प्रधानमंत्री मिले हैं 24 साल सत्ता में रहे हैं.”
#WATCH | Delhi: On the new Congress headquarters, Congress MP Ranjeet Ranjan says, “24, Akbar Road was historic and will remain historic. It gave us 4 Prime Ministers, we were in power for 24 years and in the opposition for 22 years…We had good days and bad days, both in that… pic.twitter.com/Ce5Ab2cfaI
— ANI (@ANI) January 15, 2025
जुड़े हैं कई इतिहास
24 अकबर रोड से कई इतिहास जुड़े हुए हैं जिसमें सबसे अहम इंदिरा गांधी का किरदार रहा है. इंदिरा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का किस जगह से पुनरुत्थान हुआ था. 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या हुई थी वहीं संजय गांधी की असामयिक मौत भी हुई थी. इस जगह से राजीव गांधी का प्रधानमंत्री के रूप में उभर कर सामने आना और साल 1991 में उनकी हत्या होना. साल 1991 2004, 2009 में सरकार का गठबंधन होना और पार्टी का सत्ता में आना.