100TOPNEWS

Job Scam Allegations: गोवा की CM की पत्नी ने बढ़ाई संजय सिंह की मुश्किलें, ठोका मनहानी का केस

Job Scam Allegations

Job Scam Allegations: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) की पत्नी सुलक्षणा सावंत (Sulakshana Sawant) ने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह(Sanjay Singh) की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. संजय सिंह के खिलाफ 100 करोड रुपए की मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. कोर्ट की तरफ से इस मामले में संजय सिंह को नोटिस भी जारी (Job Scam Allegations) किया गया है.

नोटिस का जवाब देने के लिए संजय सिंह को 10 जनवरी 2025 तक का समय दिया गया है. बता दें कि, 4 दिसंबर को संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही कैश फॉर जॉब घोटाले को लेकर गोवा के सीएम पर आरोप लगाए थे. ड्रेस कांफ्रेंस के दौरान संजय सिंह ने सीएम की पत्नी सुलक्षणा सावंत का भी नाम रिवील किया था.

सुलक्षणा की डिमांड माफी मांगे संजय सिंह(Job Scam Allegations)

 

कोर्ट में सुलक्षणा सावंत ने संजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने अपनी शिकायत में नेशनल और रिजिनल चैनल समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कही गई बात को लेकर शिकायत दी है. सुलक्षणा सावंत का कहना है कि यह उनकी छवि को खराब करने जैसा है. सुलक्षणा सिंह ने कोर्ट में यह भी अपील की है कि संजय सिंह को बिना किसी शर्त के माफी मांग लेनी चाहिए.

लोगो को किया गया मजबूर

 

वहीं गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने मामले को लेकर कहा है कि कैश फॉर जॉब मामले में उनके परिवार का कोई लेना देना नहीं है. जो लोग उन पर झूठे आरोप लगा रहे हैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी भी दी थी. सीएम ने यह भी बताया कि पुलिस इस मामले की पूरी तरह से जांच कर रही है. कई उम्मीदवार है जिन्होंने गोवा में ही एफआईआर दर्ज कराई थी. इनमें वह लोग शामिल थे जिन्हें नौकरी के बाद में लाखों का भुगतान करने पर मजबूर किया गया था.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top