100TOPNEWS

Manipur Violence: नीतीश कुमार के इस विधायक के घर हुई करोड़ो की चोरी

Manipur Violence
Manipur Violence: मणिपुर अक्सर हिंसा को लेकर चर्चा में बना रहे रहता है. आज भी मणिपुर से सनसनी भरी खबर सामने आ रही है. एक नेता के घर करोड़ों की चोरी की वारदात को मात्र 2 घंटे में अंजाम दिया गया. दरअसल यह नेता नीतीश कुमार(Nitish Kumar) के ही खास विधायक है जिनका नाम है के. जॉयकिशन सिंह(Khumukcham Joykisan).

 

जेडीयू के. जॉयकिशन सिंह के मणिपुर सरकारी आवास पर यह हमला हुआ. उस वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था. विधायक अपने परिवार के साथ दिल्ली में उपस्थित थे. बता दें यह घटना 16 नवंबर की है. इस घटना की जानकारी तब सामने आई जब विधायक की माँ ने पुलिस में यह शिकायत दर्ज करवाई.

मक़ानीपुर की हिंसा इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि वहां की बेकाबू भीड़ अब मंत्रियों और विधायकों के घरों पर हमला करना शुरू कर दी है, जिसके कारण केंद्र सरकार ने राजधानी इंफाल के संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 8 कंपनियां तैनात कर दीं है.

आखिर कौन हैं जेडीयू विधायक के. जॉयकिशन सिंह?

 

जानकारी के लिए बता दें, के. जॉयकिशन सिंह फ़िलहाल थांगमेइबंद से विधायक हैं. थांगमेइबंद सीट से वह तीसरी बार विधायक बने है. उन्होंने 2012 चुनाव के दौरान TMC पार्टी से पहला चुनाव जीता था. उसके बाद उन्होंने साल 2017 में कांग्रेस से टिकट लेकर मैदान में उतरे हालांकि मात्रा 157 वोटो से हार गए. जिसके बाद साल 2022 में वह JD U से चुनाव लड़ जीत हासिल की.

बता दें, विधायक की माँ ने अपने शिकायत में बताया कि चोरो ने उनके घर में तोड़फोड़ की उसके बाद कीमती जेवरात करीबन 1.5 करोड़ के और नगद में 18 लाख रूपये लूट कर ले गए. उनकी शिकायत को पुलिस ने दर्ज कर ली है और आगे की कार्यवाही जारी कर दी है.

 

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top