PM Modi Andhra Pradesh Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय-समय पर वर्ल्ड टूर करते रहते हैं और बड़ी सौगात देते हैं. एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी(PM Modi) आंध्र प्रदेश और उड़ीसा राज्य के दौरे (PM Modi Andhra Pradesh Tour) पर जाने वाले हैं. पीएम मोदी का यह दौरा 8 जनवरी यानी की आज के दिन से शुरू होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 2 लाख करोड रुपए की सौगात देने वाले हैं. इसके अलावा पीएम मोदी 9 जनवरी को उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में भारतीय दिवस सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाएंगे.
प्रधानमंत्री का आंध्र प्रदेश दौरा (PM Modi Andhra Pradesh Tour)
आज 8 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 5:30 पर भी विशाखापट्टनम में 2 लाख करोड रुपए की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. बता दें कि, पीएम मोदी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड हाइड्रोजन की आधारशिला रखेंगे. इस परियोजना में एक बड़ा निवेश किया जा रहा है. इतना ही नहीं आंध्र प्रदेश की परियोजना में भी अधिक लागत के साथ सड़क परियोजना का लोकार्पण किया जाएगा.
कब है पीएम मोदी का ओडिशा दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जनवरी को ओडिशा दौरा करने वाले हैं. इस दौरान 18वां प्रवासी भारतीय दिवस राज्य सरकार के साथ हिस्सेदारी करेगी. यह कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 को भुवनेश्वर में किया जाएगा. यह भारत का सबसे बड़ा कार्यक्रम है जिसमें भारतीय प्रवासी और देशवासी एक दूसरे से बातचीत करते हैं. इन लोगों को बात करने के लिए एक बड़ा मंच मिलता है. 50 से भी ज्यादा देश के लोग बड़ी संख्या में सम्मेलन का हिस्सा बनते हैं.
भारतीय एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे और हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे. यह प्रवासियों के लिए एक विशेष तरह का ट्रेन है जिसमें काफी अच्छी सुविधा भी है. इस ट्रेन को दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलाया जाएगा. इसके अलावा यह धार्मिक महत्व से कई स्थलों पर यात्रा करेगी.