100TOPNEWS

Rahul Gandhi VIP Treatment: राहुल गांधी को स्वर्ण मंदिर में VIP ट्रीटमेंट मिलने से आखिर क्यों मचा हंगामा ?

Rahul Gandhi VIP Treatment
Rahul Gandhi VIP Treatment: देश के विभिन्न हिस्सों में चुनाव की तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है. अगले दिन 20 नवंबर को महाराष्ट्र और झारखण्ड में मतदान होने है. जिसको लेकर चुनाव चुनाव आयोग पूरी तैयारी कर रहा है. इसके अलावा सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार प्रसार में लगे हुए है. इस बीच मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) पंजाब के अमृतसर पहुंचे हुए है. वहां पर उन्होंने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका और साथ ही सेवा समारोह में भी भाग लिया.

दरअसल राहुल गांधी का चुनाव से पहले गुरूद्वारे जाना और वहां माथा टेकना साथ ही सेवा करना एक लड़की को रास नहीं आया और वह वहीं पर गुरुद्वारे में चिल्लाना शुरू कर दी. जी हाँ राहुल गांधी जब वहां माथा टेकने पहुंचे तो उन्हें VIP ट्रीटमेंट दिया गया. लाइन में लगे लोगों को साइड करके सबसे पहले राहुल गांधी को आगे बढ़ाया गया और उन्हें अलग से दर्शन कराया गया. राहुल गांधी का यु पंजाब दौरा हंगामा बन गया है.

गुरु के दरबार में सभी है बराबर


दरअसल राहुल गांधी जिस मंदिर में पूजा अर्चना करने गए वहीं एक लड़की ने सबके सामने हंगामा करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि उस लड़की को राहुल गांधी को दी गई स्पेशल ट्रीटमेंट से दिक्कत थी. लड़की का कहना है कि गुरु के दरबार में सभी लोग बराबर है तो राहुल गांधी को स्पेशल तरीके से दर्शन क्यों कराया गया.

लड़की ने सभी के सामने चिल्ला चिल्ला कर बोला कि राहुल गांधी का मंदिर के बाहर जोरदार स्वागत किया गया मुझे इससे दिक्कत नहीं है. दिक्कत इस बात से है कि राहुल गांधी को मंदिर के अंदर स्पेशल ट्रीटमेंट क्यों दिया जा रहा है. बता दें, राहुल गांधी ने मंदिर के अंदर माथा टेका और सेवा में भाग लेते हुए लोगो को पानी पिलाया साथ ही बर्तन भी धुला. इस मौके पर उनके साथ गुरजीत सिंह औजला और पूर्व डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी समेत कई नेता भी उपस्थित थे.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top