Smriti Irani Book Promotion In 4 Countries: पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी(Smriti Irani) डॉ.अश्विन फर्नांडिस के द्वारा लिखी गई पुस्तक मोड़ायलॉग – कंवर्सेशन फॉर ए विकसित भारत के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर निकल गई हैं. उनकी यह यात्रा 20 नवंबर से शुरू हुई हैं जिसका मुख्य उद्देश्य मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले प्रवासी भारतीयों को एक दूसरे से जोड़ना है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने सोशल मीडिया X में लिखा है कि एक बार फिर से यात्रा पर चार देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल रही हूं. जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने,भारत की असीम क्षमता का जश्न मनाने के साथ साथ सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं।यह यात्रा सिर्फ एक किताब के बारे में नहीं है,यह कहानी,विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती है.
Kuwait’s love and energy made the launch of #MODIalogue4Kuwait truly special! The vibrant Indian diaspora here embodies the spirit of India—strong, united, and global. 🇮🇳 pic.twitter.com/aSaszZP3OA
— Smriti Z Irani (@smritiirani) November 22, 2024
उन्होंने कहा कि आप हमारे साथ बने रहिए क्योंकि मैं इस अविश्वसनीय रोमांचक यात्रा की झलकियां सभी के साथ साझा करूंगी। यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन के दर्शन पर प्रकाश डालती हैं तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की यात्रा पहले कुवैत,दुबई, ओमान तथा अंत में ब्रिटेन जाएगी।