100TOPNEWS

Smriti Irani Book Promotion In 4 Countries: नरेंद्र मोदी के सुशासन पर लिखी गई पुस्तक के प्रचार के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री कर रही प्रचार

Smriti Irani Book Promotion In 4 Countries
Smriti Irani Book Promotion In 4 Countries: पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी(Smriti Irani) डॉ.अश्विन फर्नांडिस के द्वारा लिखी गई पुस्तक मोड़ायलॉग – कंवर्सेशन फॉर ए विकसित भारत के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर निकल गई हैं. उनकी यह यात्रा 20 नवंबर से शुरू हुई हैं जिसका मुख्य उद्देश्य मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले प्रवासी भारतीयों को एक दूसरे से जोड़ना है.

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने सोशल मीडिया X में लिखा है कि एक बार फिर से यात्रा पर चार देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल रही हूं. जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने,भारत की असीम क्षमता का जश्न मनाने के साथ साथ सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं।यह यात्रा सिर्फ एक किताब के बारे में नहीं है,यह कहानी,विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती है.

उन्होंने कहा कि आप हमारे साथ बने रहिए क्योंकि मैं इस अविश्वसनीय रोमांचक यात्रा की झलकियां सभी के साथ साझा करूंगी। यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन के दर्शन पर प्रकाश डालती हैं तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की यात्रा पहले कुवैत,दुबई, ओमान तथा अंत में ब्रिटेन जाएगी।

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top