100TOPNEWS

UP by Election Exit Poll 2024 : उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपचुनाव में कौन मरेगा बाजी, योगी या अखिलेश ?

UP by Election Exit Poll 2024
UP by Election Exit Poll 2024 : महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावों के साथ साथ पूरे देश की नजरें उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों पर भी लगी हुई है. उत्तर प्रदेश के बारे में सिर्फ दो एजेंसीज के एक्जिट पोल आए हैं. दोनों ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ(CM Yogi) का जादू चलेगा.

 

MATRIZE के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी नौ सीटों में से 7 पर चुनाव जीत सकती है. अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को सिर्फ 2 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. JVC के एग्जिट पोल के नतीजे भी ज्यादा अलग नहीं हैं. इसमें बीजेपी और सहयोगी दलों को 6 और समाजवादी पार्टी को 3 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

8 सीट पर इस्तीफा तथा 1 की सदस्या रद हुई थी

20 नवंबर को गाजियाबाद,मीरापुर,खैर (एससी),सीसामऊ,कुंदरकी, कटे हरी,फूलपुर,करहल और मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ है. इन 9 विधानसभा सीटों में से 8 विधायकों ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दिया था. वहीं कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट इरफान सोलंकी की विधानसभा सदस्या खत्म किए जाने के बाद खाली हुई थी.

गाजियाबाद जनपद के सदर विधानसभा सीट पर 2022 के चुनाव में भाजपा के अतुल गर्ग ने जीत दर्ज की थी. वही लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी ने उनको चुनावी मैदान में उतारा.तो वे जीतने में कामयाब रहे. इसके बाद यह सीट खाली हुई.

मुजफ्फरनगर जनपद के मीरापुर विधानसभा सीट पर विधानसभा चुनाव 2022 में राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवार चंदन चौहान ने जीत दर्ज की थी. उस समय राष्ट्रीय लोकदल समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के साथ में चुनावी मैदान में उतरी थी. 2024 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल ने एनडीए का साथ पकड़ा तो जयंत चौधरी ने चंदन चौहान को बिजनौर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया और वह जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. इसके बाद मीरापुर विधानसभा सीट खाली हो गई.

प्रयागराज जनपद की फूलपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ने 2022 के चुनाव में प्रवीण पटेल ने जीत दर्ज की तो पार्टी उनको फूलपुर लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव 2024 में उम्मीदवार बनाया.वहां पर भी वह जीत दर्ज करने में कामयाब हुए. इसके बाद यह सीट खाली हुई है.

मिर्जापुर जनपद के मझवां विधानसभा सीट से 2022 में बीजेपी के सहयोग से निषाद पार्टी के टिकट पर उम्मीदवार मनोज कुमार बिंद ने जीत दर्ज की थी. मनोज कुमार बिंद को भाजपा ने भदोही से लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी बनाया. लोकसभा चुनाव 2024 में भी वह जीत गए.

मैनपुरी जनपद के करहल विधानसभा सीट से अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर पहली बार विधायक बने थे. लोकसभा चुनाव 2024 में कन्नौज लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरकर अखिलेश ने जीत दर्ज की. इसके बाद यह सीट खाली हुई है.

संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने पहले शफीकुर रहमान बर्क को उम्मीदवार घोषित किया था. लोकसभा चुनाव से पहले शफीकुर रहमान बर्क का निधन हो गया. इसके बाद सपा ने यहां से उनके पोते और मुरादाबाद जनपद के कुंदरकी विधानसभा सीट से विधायक जियाउर रहमान बर्क को टिकट दिया. जियाउर रहमान संभल सीट से चुनाव जीत गए. इसके बाद कुंदरकी विधानसभा सीट खाली हुई है.

अलीगढ़ जनपद की खैर विधानसभा सीट से अनूप बाल्मीकि ने भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज की थी. भाजपा ने उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 में हाथरस सीट से उम्मीदवार बनाया. अनूप बाल्मीकि जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. इसके बाद खैर विधानसभा सीट खाली हुई है.

कटेहरी विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के लालजी वर्मा विधायक थे. समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 में लालजी वर्मा को अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया. वह जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. इसके बाद कटेहरी विधानसभा सीट खाली हुई है. अंबेडकरनगर जिले की इस सीट पर निषाद पार्टी में भी अपना दावा किया था. हालांकि, भाजपा की ओर से उम्मीदवार उतारे जाने की चर्चा है.

कानपुर जनपद के सीसामऊ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार इरफान सोलंकी ने विधानसभा 2022 के चुनाव में जीत दर्ज की थी.इसके बाद एक महिला के घर जलाने के मामले में इरफान सोलंकी को कोर्ट ने 7 साल की जेल की सजा सुनाई. इसके बाद जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत उनकी विधानसभा सदस्यता चली गई. कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट खाली हो गई.

वही इन चुनावों को आने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है, जहां सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.

एग्जिट पोल के अनुसार कौन कहा से जीत रहा है

 

गाजियाबाद बीजेपी,मीरापुर आरएलडी, करहल सपा,कटेहरी बीजेपी, फूलपुर बीजेपी, खैर बीजेपी, कुंदरकी सपा, मझवां बीजेपी और सीसामऊ से सपा प्रत्याशी एग्जिट पोल में जीत रही है. कानपुर की सीसामऊ से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी जीत रही है. बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को एग्जिट पोल में हारते हुए दिखाया गया.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top