3 गेंदों4h पर 30 रन: कैसे हुआ सबकुछ
दिल्ली बुल्स (Delhi Bulls) और बांग्ला टाइगर्स के बीच खेले गए मुकाबले में शनाका 9वां ओवर फेंकने आए। ओवर की शुरुआत से ही उन्होंने खराब गेंदबाजी की. पहली लीगल गेंद पर चौका पड़ा, इसके बाद लगातार दो नो बॉल पर दो चौके जड़े गए. अगली लीगल गेंद पर एक चौका और फिर एक छक्का लगा. इसके बाद शनाका ने दो और नो बॉल फेंकी, जिस पर एक और चौका पड़ा. हालांकि, ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर उन्होंने बेहतर वापसी करते हुए केवल तीन रन दिए, लेकिन उनकी शुरुआती तीन गेंदों पर 30 रन खर्च होना दर्शकों और सोशल मीडिया पर फिक्सिंग के सवाल खड़े कर गया.
पहले भी विवादों में आ चुकी है टी10 लीग
अबू धाबी टी10 लीग में पहले भी फिक्सिंग को लेकर विवाद हो चुका है। हाल ही में सैम्प आर्मी (Samp Army) और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स (New York Strikers) के बीच खेले गए मैच में यूएई के गेंदबाज हजरत बिलाल (Hazrat Bilal) ने एक बड़ी फ्रंट-फुट नो बॉल फेंकी. यह नो बॉल इतनी ज्यादा थी कि खिलाड़ियों और दर्शकों को यकीन करना मुश्किल हो गया. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इस घटना पर अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “अबू धाबी लीग, क्या यह सच में फ्री हिट था?”
फिक्सिंग पर फैंस की प्रतिक्रिया
दासुन शनाका की गेंदबाजी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने इस घटना को लेकर निराशा जाहिर की. कई लोगों ने इसे स्पॉट फिक्सिंग से जोड़ते हुए सवाल किए हैं. हालांकि, लीग और खिलाड़ी की ओर से इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. टी10 लीग में फिक्सिंग के आरोप पहले भी लगते रहे हैं, और यह घटना एक बार फिर इस टूर्नामेंट की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा कर रही है.