Bangladesh T20 Captain: नए साल की शुरुआत होते ही खेल के मैदान से बड़ी खबर सामने आ रही है. क्रिकेट मैदान के बांग्लादेश खिलाड़ियों से यह खबर जुड़ी हुई है. बता दें कि, बांग्लादेश के कप्तान अपने पद को छोड़ने का फैसला ले चुके हैं. काफी समय से यह अफवाह सामने आ रही थी की टीम के कप्तान नाजमुल हुसैन (Najmul Hossain Shanto) कप्तानी छोड़ेंगे.
अब इस खबर पर मोहर लग गई है और यह अफवाह सच साबित हो चुकी है. इसके अलावा बांग्लादेश की t20 टीम ने भी कप्तान को पद से रिमूव करने का फैसला ले लिया है. आधिकारिक तौर पर क्रिकेट बोर्ड की तरफ से 2 जनवरी को यह जानकारी दी गई है.
कई कप्तान छोड़ चुके हैं पद(Bangladesh T20 Captain)
नजमुल हुसैन से पहले भी t20 वर्ल्ड कप 2024 के कई कप्तान पद से हटाने का फैसला ले चुके थे. किसी भी फॉर्मेट पर मैच ना खेलने को लेकर बीसीसीआई की तरफ से भी मंजूरी दे दी गई थी. BCCI के एक अधिकारी ने भी यह बताया कि t20 में नजमुल कप्तानी नहीं करेंगे।
इस मैच में करेंगे कप्तानी
अब पद से इस्तीफा देने के बाद ऐसा माना जा रहा है की लिटन दास वेस्टइंडीज का मैच जीतने के बाद अभी इस फॉर्मेट पर कप्तानी करेंगे। इसके अलावा नजमुल हुसैन आने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश की तरफ से कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। यह भी अफवाह सामने आ रही थी की वेस्टइंडीज और वनडे स्टैंडिंग कप्तान के रूप में मेहदी हसन टीम की कमान को संभाल रहे हैं।
मेहदी हसन ऐसा तब कर रहे थे जब कप्तान चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए थे। अब बांग्लादेश का आगे का मैच देखना काफी दिलचस्प होगा। क्या कैप्टन अपना मन बदलते हैं या नहीं इस तरह से खेल के मैदान में कुछ नया होने वाला है।