100TOPNEWS

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने वाला है शुरू, भारत को ऑस्ट्रेलिया से रहना होगा बच कर

IND vs AUS
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर को पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी(Border–Gavaskar Trophy) या बीजीटी टूर्नामेंट शुरू हो रहा है. दोनों टीमें इस मैच के लिए जमकर तैयारी कर रही हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के सीधे प्रदर्शन से भी आप खुश हो जाएंगे.

भारतीय टीम में अचानक शामिल हुए ग्यारह खिलाड़ी भी प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के टेस्ट नतीजे बेहद खराब रहे हैं.हालांकि भारतीय टीम यहां खेली गई पिछली दो टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही है,लेकिन टीम इंडिया अब तक यहां केवल नौ टेस्ट मैच ही जीत पाई है. इनमें से 4 टेस्ट जीत पिछली दो सीरीज में मिलीं. ऑस्ट्रेलिया की जमीन में भारतीयों का प्रदर्शन सही नहीं है.भारतीय टीम ने मेजबान के खिलाफ 52 टेस्ट मैच खेले हैं.45 मैचों में भारतीय टीम मात्र नौ बार ही जीत हासिल कर पाई हैं.इस दौरान एक मैच ड्रॉ रहा और 29 टेस्ट ड्रॉ पर ख़त्म हुए.

टेस्ट में IND vs AUS का रिकॉर्ड : (1947-2023)

कुल टेस्ट मैच: 107
ऑस्ट्रेलिया जीता: 45
भारत जीता: 32
ड्रॉ- 29
टाई- 1

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में सबसे ज्यादा रन

सचिन तेंदुलकर – 65 पारियों में 3262 रन
रिकी पोंटिंग – 51 पारियों में 2555 रन
वीवीएस लक्ष्मण – 54 पारियों में 2434 रन
राहुल द्रविड़ – 60 पारियों में 2143 रन
माइकल क्लार्क – 40 पारियों में 2049 रन
चेतेश्वर पुजारा – 43 पारियों में 2033 रन

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में सबसे ज्यादा विकेट

नाथन लियोन – 47 पारियों में 116 विकेट
रविचंद्रन अश्विन – 42 पारियों में 114 विकेट
अनिल कुंबले – 38 पारियों में 111 विकेट
हरभजन सिंह – 35 पारियों में 95 विकेट
रविंद्र जडेजा – 30 पारियों में 85 विकेट

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में सबसे ज्यादा शतक

सचिन तेंदुलकर – 65 पारियों में 9 शतक
विराट कोहली – 42 पारियों में 8 शतक
स्टीव स्मिथ – 35 पारियों में 8 शतक
रिकी पोंटिंग – 51 पारियों में 8 शतक
माइकल क्लार्क – 40 पारियों में 7 शतक


BGT में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज

अनिल कुंबले – 38 पारियों में 10
नाथन लियोन – 47 पारियों में 9
हरभजन सिंह – 35 पारियों में 7
रविचंद्रन अश्विन – 42 पारियों में 7
रवींद्र जडेजा – 30 पारियों में 5

बॉर्डर-गावस्कर पर ही नाम क्यों रखा गया?

सचिन-वॉर्न, पोंटिंग-गांगुली या कपिल-वॉ के नाम से भी भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज खेल सकते थे, लेकिन 1996 में जब सीरीज का नाम बदला गया तब ऑस्ट्रेलिया से एलन बॉर्डर और भारत से सुनील गावस्कर का नाम ही सबसे दमदार पाया गया. उस समय तक टेस्ट खेल चुके करीब 2 हजार प्लेयर्स में ये दोनों ही ऐसे बैटर थे, जिनके नाम 10 हजार से ज्यादा टेस्ट रन थे. इसी वजह से भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रखा गया

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top